भीलवाड़ा प्रभारी सचिव राजन विशाल ने की समीक्षा बैठक : फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और असुरक्षित भवनों की पहचान पर दिए निर्देश

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 27 Jul, 2025 03:51 PM

bhilwara in charge secretary rajan vishal held a review meeting

भीलवाड़ा । जिला प्रभारी सचिव राजन विशाल शनिवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशानुरूप फ्लेगशिप योजनाओं की प्राथमिकता से प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।...

भीलवाड़ा । जिला प्रभारी सचिव राजन विशाल शनिवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशानुरूप फ्लेगशिप योजनाओं की प्राथमिकता से प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने जनहित की अधिक महत्व वाली योजनाओं को फ्लेगशिप के रूप में चिह्नित कर प्राथमिकता पर रखा है, ताकि उनकी समय पर क्रियान्विति हो और आमजन को योजनाओं का त्वरित लाभ मिले। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी इनकी निरन्तर प्रभावी मॉनिटरिंग करें और हर पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाएं। प्रभारी सचिव ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए सभी पात्र परिवारों की ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत एवं ब्लॉकवार गहन मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग के अभाव में योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मानसून सीजन के दौरान मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत रहते हुए समुचित तैयारियां रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कुसुम योजनाओं के विभिन्न कंपोनेंट की प्रगति पर चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा करते हुए किसानों के लिए समय पर खाद की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वामित्व योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, लाडो योजना सहित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करें व आमजन को योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार कर जागरूक करें।

असुरक्षित भवनों को चिह्नित कर सुरक्षा दृष्टिकोण से उचित कदम उठाएं:-
जिला प्रभारी सचिव ने बारिश के मौसम को देखते हुए विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों एवं अन्य राजकीय भवनों की सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असुरक्षित भवनों का निरीक्षण कराकर चिह्नित कराएं और सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित कदम उठाएं।  

पौधारोपण अभियान एवं वन महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा:-
प्रभारी सचिव ने ‘हरियालो राजस्थान’ महा अभियान के अन्तर्गत हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को जिले में आयोजित होने वाले विशेष पौधारोपण अभियान एवं जिला स्तरीय वन महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की और लक्ष्यों के अनुरूप पौधारोपण करते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के दौरान लगाए जाने वाले पौधों की देखभाल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि सभी पेड़ बन सके। उन्होंने पौधारोपण का ‘हरियालो राजस्थान’ मोबाइल ऐप पर जियो टेग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

बैठक में जिला कलेक्टर संधू ने प्रभारी सचिव को जिले की समस्त फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के बारे में प्रेजेंटेशन द्वारा अवगत कराया। बैठक में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवटिया, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, डीएफओ गौरव गर्ग, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, मुख्य आयोजना अधिकारी सोनल राज, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!