उदयपुर पुलिस ने निकाला आरोपियों का पैदल जुलूस

Edited By Kailash Singh, Updated: 20 Nov, 2024 11:44 AM

udaipur police took out a walking procession of the accused

खेरवाड़ा कस्बे के बंजारिया में बाइक सवार युवक से शराब के पैसे मांगने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों का खेरवाड़ा कस्बे में पैदल जुलूस निकाला, और इस दौरान आरोपी यह कहते हुए चल रहे थे कि अब वे अपराध...

उदयपुर, 20 नवम्बर (पंजाब केसरी): खेरवाड़ा कस्बे के बंजारिया में बाइक सवार युवक से शराब के पैसे मांगने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों का खेरवाड़ा कस्बे में पैदल जुलूस निकाला, और इस दौरान आरोपी यह कहते हुए चल रहे थे कि अब वे अपराध नहीं करेंगे। इस दृश्य को देखकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपियों के नाम आशीष पुत्र चुन्नीलाल डामोर और रामलाल पुत्र लक्ष्मण डामोर हैं।

14 नवंबर की रात को बंजारिया ब्रिज पर हथियारों से लैस बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर शराब पीने के पैसे मांगे थे। पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने युवक और उसके साथी के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।

प्रार्थी गौतमलाल मेघवाल ने थाने में बताया कि वह अपने चचेरे भाई शंकर के साथ अहमदाबाद जा रहा था, तभी बंजारिया ब्रिज पर कुछ बदमाशों ने उन्हें रोका और पैसे नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की। घटना के बाद वह अहमदाबाद चले गए, लेकिन पुलिस की सूचना पर लौटकर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई। खेरवाड़ा पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का अहसास हुआ और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!