उदयपुर के शहरी क्षेत्र में तेंदुए की एंट्री, रामपुरा बस्ती में दहशत, सीसीटीवी में तेंदुए का पिल्ले पर हमला

Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Nov, 2024 07:57 PM

leopard enters udaipur s urban area

वन क्षेत्र से सटे गांवों की बस्तियों में तेंदुए का आतंक अब शहरी इलाकों में भी फैलने लगा है। बीती रात रामपुरा बस्ती में एक तेंदुआ सीसीटीवी में श्वान के पिल्ले पर हमला करते हुए कैद हुआ। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि तेंदुआ एक कार के नीचे बैठे पिल्ले...

 

दयपुर, 6 नवम्बर 2024 । वन क्षेत्र से सटे गांवों की बस्तियों में तेंदुए का आतंक अब शहरी इलाकों में भी फैलने लगा है। बीती रात रामपुरा बस्ती में एक तेंदुआ सीसीटीवी में श्वान के पिल्ले पर हमला करते हुए कैद हुआ। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि तेंदुआ एक कार के नीचे बैठे पिल्ले को अपनी पकड़ में लेता है, लेकिन पिल्ले की मां की चिल्लाने की आवाज सुनकर तेंदुआ उसे छोड़ देता है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। 

सज्जनगढ़ अभयारण्य से सटा है रामपुरा क्षेत्र  
रामपुरा क्षेत्र सज्जनगढ़ अभयारण्य और वन विभाग के बायोलॉजिकल पार्क के नजदीक स्थित है, जहां वन्य जीवों का विचरण आम बात है। इस क्षेत्र के आसपास के जंगलों में तेंदुओं और अन्य जानवरों की चहलकदमी रहती है। रामपुरा से आगे कोडियात और बड़ी मार्ग तक जंगल और पहाड़ी इलाका है, जिससे वन्यजीवों का आना-जाना सहज है।

पिछले हमले और बढ़ती चिंताएं
इस घटना से पहले भी रामपुरा क्षेत्र में श्वानों, गाय-भैंस के बछड़े पर तेंदुए के हमले हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि रामपुरा से आगे कोड़ियात क्षेत्र में कई रिसोर्ट, वाटिकाएं, फार्म हाउस और होटल हैं, जहां देर रात तक आवाजाही रहती है। ऐसे में तेंदुए की चहलकदमी बढ़ने से किसी भी समय खतरा हो सकता है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!