कन्हैयालाल के बेटों ने देखी ‘उदयपुर फाइल्स’, भावुक होकर बोले– तीन साल से न्याय की लड़ाई जारी

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 09 Aug, 2025 10:57 AM

kanhaiyalal s sons saw  udaipur files

उदयपुर | कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म शुक्रवार को देशभर के 4500 स्क्रीन पर रिलीज हुई। उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल में पहले शो के दौरान कन्हैयालाल साहू के बेटे यश और तरुण भी पिता की तस्वीर लेकर पहुंचे।

उदयपुर | कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म शुक्रवार को देशभर के 4500 स्क्रीन पर रिलीज हुई। उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल में पहले शो के दौरान कन्हैयालाल साहू के बेटे यश और तरुण भी पिता की तस्वीर लेकर पहुंचे। फिल्म में गला काटने का दृश्य देखते ही दोनों भाई भावुक होकर रो पड़े। यश तेली ने कहा कि लंबे संघर्ष और कानूनी लड़ाई के बाद यह फिल्म रिलीज हो पाई। इसे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार में चुनौती दी गई, लेकिन सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म देखकर अनुमति दी, क्योंकि इसमें किसी समुदाय को नुकसान पहुंचाने वाली बात नहीं थी।

यश ने कहा कि मां फिल्म देखने नहीं आईं, क्योंकि पहले भी वे इस घटना से जुड़ी फिल्म नहीं देख पाई थीं। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि परिवार को न्याय दिलाने के लिए आरोपियों को जल्द सजा दिलाने में सहयोग करें। फिल्म में घटना का पूरा घटनाक्रम दिखाया गया है। इसका निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है, जबकि प्रोडक्शन अमित जानी का है। कन्हैयालाल का किरदार विजय राज ने निभाया है, साथ ही रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

28 जून 2022 को गोवर्धन विलास इलाके में सोशल मीडिया पोस्ट के विवाद के बाद कन्हैयालाल की उनकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई थी। मामले में एनआईए ने 11 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है, जिनमें दो पाकिस्तानी आरोपी फरार हैं। 

दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
कहा- 150 सीन कटने से संदेश अधूरा, लेकिन न्याय की उम्मीद कायम 
कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर दर्शकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ दर्शकों का कहना है कि इस घटना की सच्चाई उदयपुर के स्थानीय लोग ज्यादा जानते हैं, लेकिन फिल्म से प्रशासनिक कारणों के चलते 150 शॉर्ट हटाए जाने से कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने नहीं आ पाए। उनका मानना है कि इससे आमजन तक पूरा संदेश नहीं पहुंचा। फिर भी, दर्शकों ने डायरेक्टर अमित जानी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस संवेदनशील विषय का बेहतरीन चित्रण किया है। लोगों ने उम्मीद जताई कि फिल्म के माध्यम से कन्हैयालाल के परिवार को न्याय की राह में मजबूती मिलेगी और देशभर में इस घटना की सच्चाई लोगों तक पहुंचेगी।

दर्शकों ने लगाए फांसी के नारे
मूवी खत्म होते ही मॉल में मौजूद दर्शकों ने एकजुट होकर “कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो” के नारे लगाए। शो के दौरान माहौल गमगीन और भावनात्मक हो गया, वहीं दर्शकों ने परिवार के प्रति संवेदना और न्याय की मांग दोहराई।

बेटा बोला- हमारा परिवार तीन साल से न्याय के लिए खड़ा है
बेटे यश तेली ने कहा- कड़े संघर्ष के बाद आज यह मूवी लोगों के सामने आई है। फिल्म को कई जगह चैलेंज किया गया। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया। फिर इसका फैसला केंद्र सरकार पर भी छोड़ा।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!