माउंट आबू रोड पर दिनदहाड़े पर्यटक की हत्या, सिरोही पुलिस ने 24 घंटे में चार आरोपियों को दबोचा

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 08 Aug, 2025 08:31 PM

tourist murdered in broad daylight on mount abu road

राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू जाने वाले सड़क मार्ग पर गुरुवार को दिनदहाड़े एक पर्यटक की हत्या कर दी गई।

राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू जाने वाले सड़क मार्ग पर गुरुवार को दिनदहाड़े एक पर्यटक की हत्या कर दी गई। गुजरात के धानेरा गांव निवासी हितेश चौधरी की कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोंपकर हत्या की और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। यह सनसनीखेज वारदात सिरोही जिले के आबूरोड-माउंट आबू रोड पर वाघनाला क्षेत्र में दोपहर करीब 1 बजे हुई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सिरोही एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने मौके पर पहुंचकर तत्काल 20 पुलिस टीमों का गठन किया और आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना की गईं। पुलिस ने तकनीकी इनपुट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर वारदात को अंजाम देने वाले 6 में से 4 आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनमें से एक बालिग और तीन नाबालिग हैं। बाकी दो की तलाश जारी है।

घटना का विवरण:
7 अगस्त को धानेरा, गुजरात निवासी नरेश चौधरी और उसका मौसेरा भाई हितेश चौधरी मोटरसाइकिल से माउंट आबू की ओर जा रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे दोनों ने वाघनाला के पास बाइक रोकी और मोबाइल पर बात करने लगे। तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाश वहां पहुंचे और मोबाइल व अन्य सामान लूटने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इसमें नरेश को चोट आई जबकि हितेश के दिल के पास चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को आबूरोड के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हितेश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच और कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। मौके से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज को सभी पुलिस स्टाफ, ग्राम रक्षक दल, सीएलजी सदस्य और पुलिस मित्रों के व्हाट्सएप ग्रुप्स में भेजा गया ताकि संदिग्धों की पहचान हो सके।

सीसीटीवी फुटेज से एक संदिग्ध की पहचान भूराराम गरासिया (उम्र 23 वर्ष), निवासी मुदरला गांव थाना आबूरोड सदर के रूप में हुई। भूराराम को मुदरला की पहाड़ियों में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि इस वारदात को उसने अपने साथी हाला गरासिया और चार किशोरों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। फिलहाल तीन नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।

एसपी का बयान:
एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने कहा कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की पड़ताल की जा रही है। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में जनसहयोग व प्रशासन की मदद से हाई-क्वालिटी कैमरे लगाए जाएंगे।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!