Edited By Kailash Singh, Updated: 01 Jan, 2025 11:34 AM
सिरोही : राजस्थान के सबसे सरूपगंज कस्बे में 31 दिसम्बर को सुभाष सर्कल पर ऑटो स्टैंड के लिए पंचायत के कार्मिक वहां लगे केबिन को व्यवस्थित कर रहे थे, इसी दौरान पास के दुकान मालिक सहित लोगों ने वहां विवाद कर दिया। भीड़ ममेसे कुछ लोगों ने पत्थरबाजी क़ी।...
सिरोही : राजस्थान के सबसे सरूपगंज कस्बे में 31 दिसम्बर को सुभाष सर्कल पर ऑटो स्टैंड के लिए पंचायत के कार्मिक वहां लगे केबिन को व्यवस्थित कर रहे थे, इसी दौरान पास के दुकान मालिक सहित लोगों ने वहां विवाद कर दिया। भीड़ ममेसे कुछ लोगों ने पत्थरबाजी क़ी। पुलिस ने वहां मौजूद भीड़ को खदेड़ दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। दुकान दार पर आरोप है क़ी उसने भीड़ को उकसाया जिसकी वजह से पूरा मामला बिगड गया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो थाने क़ी पुलिस बुलानी पड़ी।
यह है पूरा मामला
31 दिसम्बर मंगलवार दोपहर को ग्राम पंचायत भावरी के ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह, वार्ड पंच अशोक मीणा, मुश्ताक नागौरी, अशोक मेघवाल, फतेहदान चारण, नारायण कलबी, पंचायत समिति सदस्य पवन अग्रवाल सहित ग्रामीण सुभाष सर्कल पर आपसी सहमति से ऑटो स्टैंड के लिए जगह व्यवस्थित करने के लिए केबिन को हटाकर हाइड्रा मशीन से पास में रख रहे थे। इसी दौरान पास में स्थित दुकानदार वहां आया व मशीन से ऊंचे किए केबिन के नीचे सो कर विवाद खड़ा कर दिया। वहां पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमलसिंह व रोहिड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ में कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करने का भी प्रयास किया। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने भीड़ को वहां से खदेड़ा।
राजकार्य में बाधा क़ी रिपोर्ट सौंपी
वहीं इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि दुकानदार दिनेश कुमार, भरत कुमार पुत्र रावजी भाई, इनके परिवार की महिलाएं, इनके पुत्र अजय, अंकित, प्रतीक व अन्य लोगों ने पंचायत के वार्ड पंचों, जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ गाली गलौच कर केबिन में तोड़फोड़ कर हाथापाई कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस नें रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
क्या कहते थानाधिकारी
पूरे मामले को लेकर थानाधिकारी कमल सिंह नें बताया की केबिन रखने को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान कुछ लोगों नें शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया था। इसी को लेकर कुछ लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले क़ी जांच पड़ताल कर रहीं।