सिरोही में फर्जी झोलाछाप का राज, मानव जीवन से कर रहे खुला खिलवाड़

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 01 Mar, 2025 08:01 PM

the secret of fake quacks in sirohi district

सिरोही | राजस्थान के सिरोही जिले के काछोली गांव में गलत इंजेक्शन लगाने से एक मासूम बालिका की मौत का मामला सामने आया है। झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप है कि उसके द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से 8 साल की मासूम बच्ची की हुई मौत हुई है। परिजन शव को लेकर...

सिरोही | राजस्थान के सिरोही जिले के काछोली गांव में गलत इंजेक्शन लगाने से एक मासूम बालिका की मौत का मामला सामने आया है। झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप है कि उसके द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से 8 साल की मासूम बच्ची की हुई मौत हुई है। परिजन  शव को लेकर स्वरूपगंज अस्पताल में  पहुंचे। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर सरुपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है। साथ ही पुलिस ने झोलाछाप चिकित्सक मंसूर अली को भी हिरासत में ले लिया है मृतक बच्ची फुलाबाई खेड़ा गांव की निवासी जानवी पुत्री नरपत सिंह है। पूरा मामला सरुपगंज थाना क्षेत्र के काछोली गांव का है।

मेडिकल बोर्ड से होगा पीएम 
सिरोही चिकित्सा महकमे के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि बच्ची के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया। पिण्डवाड़ा के मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को पूरे मामले को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। साथ ही झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध भी विभाग द्वारा FIR दर्ज करवाने के निर्देश दे दिए है। CMHO ने कहा कि इस प्रकार नियम विरुद्ध चल रहे अवैध क्लिनिकों पर जल्द प्रभावी कार्रवाई होंगी। किसी भी हालत में मानव जीवन से और ग़रीब लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों कों बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी

बच्ची की मौत का जिम्मेदार कौन..?
सिरोही में एक बार फिर फर्जी झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक मासूम बालिका मौत का आरोप एक झोलाछाप डॉक्टर पर लगा है। सवाल यह आखिर क्षेत्र में किसकी पनाह से बिना डिग्री धारी फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों का नेटवर्क पनपा है। स्थानीय पिण्डवाड़ा बीसीएमओ ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की? यदि प्रदेश के चिकित्सा मंत्री उच्च लेवल से जांच करवाकर दोषियों पर नकेल कसे तों कई राज खुल सकते है। आखिर सिरोही जिले में फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों कों कौन पनपा रहा है और क्यों..? यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से मौते हो चुकी है। परन्तु सख्त कार्रवाई के अभाव में व जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते आज आलम यह है की हर गांव में फर्जी झोलाछाप डॉक्टर बैठे है। परन्तु कोई इसपर ध्यान नहीं दे रहा।

परिजनों ने थाने में सौंपी रिपोर्ट 
मृतका मासूम बालिका के परिजनों नें थाने में रिपोर्ट सौंपकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। गलत इंजेक्शन से मासूम की मौत का आरोप लगाया है। स्वरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया की परिजनों ने रिपोर्ट सौंप दी है जल्द रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर दिया है। जांच पड़ताल कर रहें है। जो भी लापरवाही हुई है उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। 

झोलाछाप डॉक्टरों कों कौन सप्लाई कर रहा है दवाइयां 
सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि इन फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों कों भारी मात्रा में दवाई कौन सप्लाई कर रहा है। और आज दिन तक इसपर प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं हुई? हालत यह की कई नामी फार्म कम्पनी के लोग सीधे झोलाछाप डॉक्टरों को और कुछ मेडिकल स्टोर वाले इन्हें दवाइयों की खेप पहुंचा रहे है। परन्तु जिम्मेदार महकमा यह सब आंखे मून्द कर देख रहा है। जिससे उनकी कार्यशैली पर कई सवाल उठना वाजिब है। पूरे मामले पर सिरोही औषधि नियंत्रण अधिकारी नरेंद्र कुमार का कहना है, इसकी जांच पड़ताल की जाएगी जो भी झोलाछाप डॉक्टरों कों दवाई सप्लाई कौन कर रहा उनके विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया जायेगा। मैंने अभी-अभी कार्यभार संभाला है जल्द जांच पड़ताल करता हूं। 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!