सिरोही में दिनभर उमस से बेहाल रहे लोग, शाम की बारिश ने दिलाई राहत

Edited By Kailash Singh, Updated: 16 Aug, 2025 07:21 PM

evening rain brought relief in sirohi

राजस्थान के सिरोही जिले में शनिवार का दिन भीषण गर्मी और उमस भरा रहा। सुबह से ही चिलचिलाती धूप और बढ़ती आर्द्रता के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया। दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा छा गया और लोग छांव या घरों में दुबके नजर आए। स्थिति ऐसी रही कि हल्की-सी हवा...

सिरोही में दिनभर उमस से बेहाल रहे लोग, शाम की बारिश ने दिलाई राहत 

सिरोही, 16 अगस्त। राजस्थान के सिरोही जिले में शनिवार का दिन भीषण गर्मी और उमस भरा रहा। सुबह से ही चिलचिलाती धूप और बढ़ती आर्द्रता के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया। दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा छा गया और लोग छांव या घरों में दुबके नजर आए। स्थिति ऐसी रही कि हल्की-सी हवा भी राहत नहीं दिला पा रही थी।

लेकिन शाम ढलते ही मौसम ने अचानक करवट ली। काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज हुई कि जिले के कई गांवों और कस्बों की गलियां पानी से लबालब हो गईं और मानो छोटे-छोटे तालाबों का रूप ले लिया। प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में भी झमाझम बारिश हुई, जिससे वहां मौजूद सैलानियों ने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया।

हालांकि बारिश ने एक ओर जहां लोगों को राहत दी, वहीं दूसरी ओर सिरोही जिले की वाटेरा ग्राम पंचायत की लापरवाही भी उजागर हो गई। बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से जगह-जगह सड़कें जलमग्न हो गईं। ग्राम पंचायत की उदासीन कार्यशैली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़कों पर पड़ी निर्माण सामग्री और लंबे समय से जमा कचरा हटाया ही नहीं गया, जिसकी वजह से नालियां जाम हो गईं और पानी सड़कों पर ही भर गया। इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

फिर भी बारिश के बाद मौसम में अचानक ठंडक घुल गई, जिससे लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। पूरे दिन उमस से बेहाल रहे लोगों ने शाम को राहत की सांस ली। फिलहाल आसमान में बादलों का डेरा बना हुआ है और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले घंटों में फिर से बारिश होने की संभावना प्रबल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि निकासी व्यवस्था समय रहते दुरुस्त कर दी जाए तो बारिश का पानी परेशानी नहीं बनेगा, बल्कि सिरोही में मानसून का असली आनंद उठाया जा सकेगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!