Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 20 Aug, 2025 03:32 PM

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील क्षेत्र के झाड़ोली गांव में माली समाज के लोगों की एक बड़ी शोक सभा आयोजित हुई। बैठक का मुख्य विषय गुजरात के भरूच में हुए प्रकाश माली हत्याकांड पर समाज का आक्रोश और न्याय की मांग रहा।
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील क्षेत्र के झाड़ोली गांव में माली समाज के लोगों की एक बड़ी शोक सभा आयोजित हुई। बैठक का मुख्य विषय गुजरात के भरूच में हुए प्रकाश माली हत्याकांड पर समाज का आक्रोश और न्याय की मांग रहा।
गत 17 अगस्त को भरूच में हुई थी हत्या :
जानकारी के अनुसार, झाड़ोली निवासी प्रकाश माली की 17 अगस्त को भरूच गुजरात राज्य में अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्यारों ने उनके हाथ-पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया। मृतक भरूच में बाबा रामदेव कैटरर्स का संचालन करते थे और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे।
लूट की वारदात की आशंका
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि घटना को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया होगा। हालांकि पुलिस जांच अभी जारी है।
समाज में रोष, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
सभा में मौजूद माली समाज के लोगों ने कहा कि यह घटना केवल परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए गहरी पीड़ा देने वाली है। समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन और गुजरात पुलिस से शीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी कर कठोर सजा दिलाने की मांग की।
पीड़ित परिवार को सहायता की अपील
समाज के लोगो ने सरकार से मृतक के परिवार को सहायता और सुरक्षा प्रदान करने की अपील की। साथ ही तय किया गया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो माली समाज बड़े पैमाने पर आंदोलन की राह भी अपना सकता है।