शातिर बदमाश चढ़ा सिरोही पुलिस के हत्थे

Edited By Kailash Singh, Updated: 08 Jan, 2025 12:20 PM

a cunning criminal was caught by sirohi police

सिरोही : राजस्थान के सिरोही में स्वरूपगंज पुलिस नें बड़ी कार्रवाई करते हुए मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कि है। बतादें कि आरोपी एनडीपीएस के सात गंभीर मामलों में पिछले पांच साल से फरार चल रहा था, जो जिला स्तर कि टॉप- 10 आरोपियों...

 
सिरोही : राजस्थान के सिरोही में स्वरूपगंज पुलिस नें बड़ी कार्रवाई करते हुए मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कि है। बतादें कि आरोपी एनडीपीएस के सात गंभीर मामलों में पिछले पांच साल से फरार चल रहा था, जो जिला स्तर कि टॉप- 10 आरोपियों कि लिस्ट में शामिल था। आरोपी पर अवैध मादक पदार्थ सप्लाय करने का गंभीर आरोप है पुलिस नें इस पर इनाम भी घोषित कर रखा था।

सिरोही पुलिस अधीक्षक नें बताया कि मुकदमा संख्या 131 जो 25 नवम्बर 2021 में धारा 8/15.29 एनडीपीएस एक्ट में रोहिडा थाने में दर्ज था। जिसमें पूर्व में अज्ञात आरोपियों को नामजद करके आरोपी ओमप्रकाश व मनीष उर्फ मुन्ना उर्फ मनोहर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। इसी मामले में डोडा पोस्त सप्लायर का आरोपी ललित सिंह आंजणा उर्फ ललित कुमार करीब लम्बे समय से वांछित चल रहा था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा आरोपी कि गिरफ्तारी को लेकर दो हजार रूपये का ईनाम घोषित किया। आरोपी राजस्थान के अलग अलग थानों में करीब 07 मामलों में वांछित है। वही आला दर्जे का शातिर होने से स्वयं को पुलिस से बचाता रहा। स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तकनीकी सोर्स के आधार पर आरोपी के चितोडगढ़ में होने की जानकारी मिलने पर चितोड़गढ़ पहुंच कर आरोपी ललितसिंह आंजणा उर्फ ललित कुमार पुत्र सुवालाल आंजणा उम्र 33 वर्ष, पुलिस थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ़ को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। जिसको बाद पुछताछ के गिरफ्तार कर जांच पड़ताल कि जा रहीं है।

यह है पूरा मामला 

गत 25 नवम्बर 2021 को पुलिस गश्त के दौरान रोहिड़ा पुलिस को सूचना मिली कि एक ब्रेजा कार नम्बर RJ27 3767 जो सुबह से रेल्वे अण्डरब्रिज के पानी में फंसी पड़ी है। पुलिस द्वारा चेक करने पर देखा तो डाईवर साईड से पीछे वाली सीट नही होना पाया व चालक के पीछे वाली सीट व डीग्गी में प्लास्टिक के कट्टे भरे हुये दिखाई दिये। कार को पानी से बाहर निकालकर चैक किया गया तो वाहन में से कुल 214.700 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया था।
कार को जब्त कर पुलिस नें अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस की धाराओ में मामला दर्ज किया था 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!