Edited By Chandra Prakash, Updated: 09 Aug, 2024 08:07 PM
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर डॉ. किरोडी लाल मीणा सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले में साथ दिखे, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आरक्षण के अंदर आरक्षण की व्यवस्थाएं यदि सरकार चाहें तो कर सकती है । इस पर डॉ. मीणा ने कहा है कि यह अच्छा फैसला है, जो लोग...
दौसा, 9 अगस्त 2024 । विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर डॉ. किरोडी लाल मीणा सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले में साथ दिखे, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आरक्षण के अंदर आरक्षण की व्यवस्थाएं यदि सरकार चाहें तो कर सकती है । इस पर डॉ. मीणा ने कहा है कि यह अच्छा फैसला है, जो लोग आरक्षण का लाभ ले चुके, वह लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं । जबकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार जो लोग आरक्षण से वंचित है, उन लोगों को इस फैसले का लाभ मिलेगा ।
किरोड़ी मीणा ने आरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया सही
दरअसल, दौसा जिले के नांगल राजावत तहसील के मीणा हाईकोर्ट में आदिवासी दिवस पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आदिवासी दिवस का आगाज हुआ । इधर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सही बताते हुआ कहा कि क्रीमी-लेयर का मतलब डॉक्टर जो बन गए, आईएएस, आरएएस बन गए, उसके बाद पिछड़ा, आदिवासी बनकर लाभ लेना चाहते हैं । उन लोगों को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर दिक्कत है ।
आरक्षण के नाम पर एससी-एसटी के लोगों को बहकाया जा रहा है- किरोड़ी मीणा
किरोड़ी ने कहा, कि यह बड़े लोगों का षड्यंत्र हैं, आरक्षण के नाम लोगों को बहकाया जा रहा है । एसटी और एससी के लोगों को गुमराह किया जा रहा है । जैसे लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के लोगों ने गुमराह किया था कि मोदी अगर पावर में आ गया तो आरक्षण खत्म कर देगा । लेकिन मोदी ने आरक्षण को वर्ष 2029 तक बढ़ा दिया है ।
भड़का कर वो लोग सत्ता में तो एमपी एमएलए बन सकते है- डॉ. मीणा
इधर डॉ. मीणा ने अटल बिहारी वाजपेयी के लिए कहा कि जब वह प्रधानमंत्री थे तब भी आरक्षण को बढ़ाया गया था । आरक्षण के मामले में बीजेपी की सोच अंतोदय है । हम लोगों ने आरक्षण को बढ़ाया है और आगे भी बढ़ाएंगे । डॉ मीणा ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तो कोई आन्दोलन भी नहीं होना चाहिए । बल्कि कोई टिप्पणी भी नहीं कर सकते । जो लोग आरक्षण का फायदा उठा चुके वो लोग गरीबों को गुमराह कर रहे हैं । किरोड़ी लाल मीणा ने आगे बोलते हुए कहा कि मेरी सोच यह कि जिसको फायदा मिल चुका है । सुप्रीम कोर्ट ने कहा अब उन्हें फायदा नहीं मिलेगा । अब आरक्षित गरीबों को मौका मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि लोगों को भड़का कर वो लोग सत्ता में तो एमपी एमएलए बन सकते है ।