Edited By Rahul yadav, Updated: 21 Nov, 2024 12:46 PM
दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के भालपुर गांव में पुलिस कार्रवाई से नाराज बताया जा रहे हैं ये लोग एक ही परिवार के है,जो पानी की टंकी पर बीती शाम 7:00 बजे से चढ़े हुए हैं । इसके बाद 3 दौर की वार्ताएं विफल रही अभी तक इनको उतारने के लिए...
दौसा जिले के मेहंदीपुर थाना इलाके में दो महिला और एक पुरुष एक 7 साल के बच्चे को साथ लेकर पानी की टंकी पर जा चढ़ । जिसके बाद बालाजी पुलिस को सूचना दी गई सूचना के बाद पुलिसमों के पर पहुंची । इधर खबर लिखे जाने तक मौके पर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान और तहसीलदार पहुंचे । जहा परिजनों से समझाइश करने के दो- दौर विफल हो चुके हैं ।बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो लोगों के बीच दोपहर में जमीनी विवाद हुआ था । जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया है ।
जमीनी विवाद को लेकर पानी पर चढ़े लोगों में दोनों महिला और एक पुरुष 7 साल के बच्चे को भी अपने साथ पानी की टंकी अभी तक भी मौजूद करीब 6 घंटे से मासूम भीषण ठंड में पानी की टंकी पर मौजूद है । बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था । इधर इसी मामले में सुबह खेत में पाइप से पानी ले जा रहे किलान जो भालपुर का रहने वाला है। जहा दूसरे परिवार की महिलाओं ने पानी का पाइप काट दिया । जिसे लेकर आपस में महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया । उधर टंकी पर चढ़े रिंकेश मीना के परिजन राजाराम मीना ने बताया कि महिलाओं के बीच हुए झगड़े की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए छोटा भाई राकेश मेहंदीपुर बालाजी थाने गया था. जिसे पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया । परिजनों का आरोप तो यह भी है कि पुलिस द्वारा मामले में दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई ।
पानी की टंकी पर चढ़े लोगों का कहना है कि राकेश मीना अभी भी थाने में बंद है । जबकी दूसरे पक्ष की ओर से टंकी पर चढ़े पक्ष की जमीन पर कब्जा किया हुआ है । जिसके बारे में संबंधित अधिकारियों को कई बार बताया जा चुका है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में निर्माणाधीन टंकी पर चढ़े रिंकेश मीना, पुलिस हिरासत में राकेश मीना की पत्नी सुनीता और छोटे मनीषा पत्नी महेंद्र मीना सहित अन्य परिजनों की मांग है कि गिरफ्तार राकेश को छोड़ा जाए। दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की जा रही है ।
अब इन लोगों को 13 घंटे से अधिक का समय हो गया जब यह पानी की टंकी पर अपनी मांग मनवाने के लिए चढ़े हैं जबकि इनका उतारने के लिए प्रशासन ने इन 13 घंटे के समय में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी लेकिन अब उनकी मांग यह है कि पहले हमारा समाधान करवाओ उसके बाद टंकी से नीचे उतरेंगे इधर मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी गौरव प्रधान का कहना है कि रात को ठंड को देखते हुए इनको टंकी के ऊपर कंबल पहुंचा दिए गए थे ।