Edited By Rahul yadav, Updated: 14 May, 2025 04:58 PM

हाल ही में विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से तीसरी बार मुलाकात की। वे करीब ढाई घंटे आश्रम में रुके और 15 मिनट तक महाराज जी से व्यक्तिगत बातचीत की। महाराज जी ने विराट से पूछा – "क्या प्रसन्न...
"किंग का शासन अभी और था!"
जब एक फैन ने यह शब्द कहे, तो शायद वह अकेला नहीं था। भारत ही नहीं, दुनिया भर में करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में यही भावना उमड़ रही थी—विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास एक युग का अंत है।
हाल ही में विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से तीसरी बार मुलाकात की। वे करीब ढाई घंटे आश्रम में रुके और 15 मिनट तक महाराज जी से व्यक्तिगत बातचीत की। महाराज जी ने विराट से पूछा – "क्या प्रसन्न हो?" और फिर उन्हें जीवन की कुछ गहरी बातें सिखाईं। इस आध्यात्मिक मुलाकात ने विराट की हालिया निर्णय प्रक्रिया को लेकर कई सवालों को जन्म दिया है।
विराट और अनुष्का की आध्यात्मिक यात्रा
यह उनकी तीसरी मुलाकात थी। इससे पहले वे 10 जनवरी 2024 और 4 जनवरी 2023 को भी प्रेमानंद महाराज से मिल चुके हैं। खास बात यह रही कि पिछली दोनों बार वे अपनी बेटी वामिका और बेटे अकाय के साथ पहुंचे थे। लेकिन इस बार वे अकेले ही पहुंचे।
एयरपोर्ट पर भावुक पल
जब यह जोड़ा आश्रम से लौटकर शाम को एयरपोर्ट पहुँचा, तब एक फैन ने विराट से भावुक होकर कहा:
"सर, आपने गलत किया... रिटायरमेंट क्यों लिया आपने? अब हम क्रिकेट ही नहीं देखेंगे… आपके लिए ही मैं टेस्ट मैच देखता था।”
विराट ने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप अपनी गाड़ी में बैठ गए। फैन ने आगे कहा:
"हम आपको ODI में देखेंगे... और इस बार RCB जरूर जीतेगा!"
विराट का टेस्ट करियर: जुनून और नेतृत्व की मिसाल
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने भारत के लिए न सिर्फ महान पारियां खेलीं, बल्कि इस प्रारूप को एक नई ऊंचाई दी। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट में से 40 जीते, 17 हारे और 11 ड्रॉ रहे। उनकी आक्रामकता, फिटनेस और जीत का जज्बा भारतीय टेस्ट टीम की पहचान बन गई।
अनुष्का शर्मा का भावुक पोस्ट
विराट के संन्यास के बाद अनुष्का शर्मा ने एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा:
"हर कोई रिकॉर्ड और माइलस्टोन की बात करता है, लेकिन मुझे वो आंसू याद हैं, जो आपने कभी नहीं दिखाए। वो जंग जो किसी ने नहीं देखी, और वो प्यार जो आपने इस फॉर्मेट के गेम को दिया।"
"मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे, लेकिन आपने दिल की सुनी... और मैं आपसे बस इतना कहना चाहती हूं कि लव, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है।"