विद्याश्रम स्कूल ने मनमानी फीस ना देने पर बच्चों को बनाया बंधक, अभिभावकों से मांगी मनमानी फीस, बच्चों के परीक्षा देने से रोका, अलग-अलग कमरों में 70 बच्चों को किया बंद, टिफिन नहीं

Edited By Chandra Prakash, Updated: 31 Jul, 2025 04:50 PM

vidyaashram school held children hostage for not paying arbitrary fees

राजधानी में एक बार फिर निजी स्कूलों की मनमानी देखने को मिली इस बार मामला विद्याश्रम स्कूल, जेएलएन मार्ग का था, जहां 70 से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल प्रशासन ने स्कूल के मुताबित फीस नहीं जमा करवाने की एवज में ना केवल परीक्षा देने से रोका बल्कि कक्षा...

जयपुर, 31 जुलाई 2025। राजधानी में एक बार फिर निजी स्कूलों की मनमानी देखने को मिली इस बार मामला विद्याश्रम स्कूल, जेएलएन मार्ग का था, जहां 70 से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल प्रशासन ने स्कूल के मुताबित फीस नहीं जमा करवाने की एवज में ना केवल परीक्षा देने से रोका बल्कि कक्षा से अलग-अलग कमरों ने बंधक बना कर उनको मानसिक तनाव देने का काम किया। 

संयुक्त अभिभावक संघ को प्रातः अभिभावक अभिनव बत्ता द्वारा इस घटनाक्रम की जानकारी मिली तो संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, महामंत्री संजय गोयल और प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू स्कूल पहुंचे, वहां पहले से ही सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे जो लगातार स्कूल प्रशासन द्वारा किए गए जघन्य कृत्य का विरोध कर रहे थे। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने स्कूल प्रिंसिपल से मुलाकात कर वार्ता की तो स्कूल के द्वारा बच्चों के साथ किए गए व्यवहार पर विरोध दर्ज करवाया और कहां तत्काल बच्चों को बाहर निकालो, मनमानी फीस पर कोर्ट और शिक्षा विभाग के आदेश की पालना करने की बात कही, जिस पर प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल फीस पर मेनेजमेंट फैसला लेगा, मुझे शाम तक का समय देवे। संघ और अभिभावकों के बढ़ते विरोध को देखते हुए स्कूल संचालक ने टुकड़ों में बच्चों बाहर निकाला, 

इस दौरान बच्चे रोते बिलखते हुए बाहर निकले, जब बच्चे बाहर आए तो उन्होंने बताया कि उनके बैठाए गए दो छात्रों की डर के कारण तबियत बिगड़ थी, जिसके चलते अन्य बच्चों को डर लगने लगा, हमें ना शौचालय जाने दिया जा रहा था, ना टिफिन खाने दिया गया। जिस समय पुलिस पहुंची तो हमें सादे कागज पकड़ा दिए और टीचरों ने पुलिस वालों को बताया कि बच्चे परीक्षा दे रहे है। 

संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि स्कूल से कोई विवाद नहीं मामला पूरी तरह से स्कूल फीस एक्ट से जुड़ा हुआ है राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूल को स्पष्ट आदेश दिए है कि उन्हें फीस एक्ट की पालना करते हुए फीस तय करनी है यह मामला पिछले 8 सालों से कोर्ट ने चल रहा है किंतु स्कूल संचालक हर साल मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रहा है वर्तमान सत्र के लिए स्कूल ने 30 फीसदी फीस बढ़ा दी है अभिभावक उसका विरोध कर रहे है और स्कूल ने जो फीस बढ़ाई है केवल वही जमा नहीं करवाई है। 

उन्होंने कहा कि गुरुवार को स्कूल संचालक ने अभिभावकों पर दबाव बनाने के लिए ही बच्चों को बंधक बनाया था बकायदा अभिभावकों कहा भी है कि वह पूरी फीस जमा करवाए जो स्कूल ने निर्धारित की है और लिखकर दो की अभिभावक यह फीस जमा करवा देंगे तभी बच्चों को छोड़ा जाएगा किंतु मामले ने इतना तूल पकड़ा कि स्कूल को अभिभावकों के आगे झुकना पड़ा और बच्चों को छोड़ना पड़ा।  इस घटना क्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य पुनिया, बजाज नगर थाना इंचार्ज पूनम चौधरी भी पहुंची थी और स्कूल ने जाप्ता भी तैनात किया था किंतु पुलिस प्रशासन भी खानापूर्ति कर रवाना हो गई। बच्चों के बाहर आने के बाद अभिभावकों ने स्कूल द्वारा किए कृत्य की जानकारी देने के लिए शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंचे तो जिला शिक्षा अधिकारी अवकाश पर मिले, उसके बाद संभागीय आयुक्त से मिलने पहुंचे तो शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल द्वारा संभागीय आयुक्त को दिए निर्देश की जानकारी मांगी । जिस पर प्रक्रिया जारी है का जवाब देकर इतिश्री कर दी, जिस पर अभिभावकों में आक्रोश देखा गया। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!