वासुदेव देवनानी की मध्यप्रदेश यात्रा - समिति समीक्षा से लेकर आध्यात्मिक दर्शन तक का जारी हुआ शेड्यूल

Edited By Raunak Pareek, Updated: 11 Jul, 2025 05:02 PM

vasudev devnani mp visit committee review indore

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 13-15 जुलाई तक मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे भोपाल में समिति प्रणाली की समीक्षा, इंदौर में कचरा प्रबंधन मॉडल का अध्ययन और कई धार्मिक स्थलों पर दर्शन करेंगे।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 13 से 15 जुलाई तक तीन दिवसीय यात्रा पर मध्यप्रदेश जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वे भोपाल, इंदौर, आगर मालवा और खंडवा जिलों का दौरा करेंगे। 14 जुलाई को वे भोपाल विधानसभा में देश के विधानमंडलों की समिति प्रणाली की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। यह समीक्षा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा गठित सात सदस्यीय समिति के तहत की जा रही है, जिसमें देवनानी भी शामिल हैं। यह समिति विभिन्न विधानसभाओं की समितियों का तुलनात्मक अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे लोकसभा अध्यक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा। इस समिति में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा विधानसभाओं के अध्यक्ष शामिल हैं।

इंदौर में कचरा प्रबंधन मॉडल का अध्ययन 

13 जुलाई को देवनानी इंदौर नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता और कचरा प्रबंधन योजना का भी प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगे। इंदौर की इस योजना को देशभर में एक मॉडल के रूप में देखा जाता है।

धार्मिक स्थलों पर भी जाएंगे 

अपनी यात्रा के दौरान देवनानी मध्यप्रदेश के प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों — महाकाल मंदिर, बगलामुखी मंदिर और ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे। वे नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना भी करेंगे और प्रदेश की समृद्धि की कामना करेंगे। वे 13 जुलाई को प्रातः जयपुर से वायुयान द्वारा इंदौर के लिए रवाना होंगे और 15 जुलाई को वापसी करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!