Edited By Chandra Prakash, Updated: 09 Aug, 2025 12:37 PM

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बाड़मेर जिले की लंबे समय से लंबित एयरपोर्ट परियोजना को लेकर लोकसभा में जोरदार तरीके से मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उत्तरलाई हवाई अड्डे को “उड़ान योजना” में शामिल...
नई दिल्ली/बाड़मेर, 9 अगस्त 2025। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बाड़मेर जिले की लंबे समय से लंबित एयरपोर्ट परियोजना को लेकर लोकसभा में जोरदार तरीके से मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उत्तरलाई हवाई अड्डे को “उड़ान योजना” में शामिल तो कर लिया, लेकिन जमीन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
बेनीवाल ने कहा कि उनके सूचीबद्ध तारांकित प्रश्न के जवाब में नागर विमानन मंत्रालय ने बताया है कि फ्लाईबिग एयरलाइन को संचालन की अनुमति दी जा चुकी है और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा नागरिक एन्क्लेव का निर्माण किया जाएगा। लेकिन न तो भूमि अधिग्रहण हुआ है और न ही किसी सिविल कार्य की निविदा जारी हुई है। उन्होंने इस जवाब को “मनगढ़ंत” बताते हुए कहा कि सरकार की उत्तरलाई हवाई अड्डे को उड़ान योजना में शामिल करने की असल मंशा नहीं है।
थार क्षेत्र की उम्मीदें अधर में
बेनीवाल ने कहा कि इस परियोजना से बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा क्षेत्र के लाखों नागरिकों को हवाई सुविधा की उम्मीद जगी थी, लेकिन फिलहाल यह केवल सपना बनकर रह गई है। उन्होंने नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापु से आग्रह किया कि जनता को झूठे सपने दिखाना बंद कर एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए और नियमित उड़ानें शुरू कराई जाएं।
सीधी उड़ानों की मांग
सांसद ने यह भी मांग की कि जयपुर–उत्तरलाई हवाई मार्ग के साथ-साथ बाड़मेर से दिल्ली और देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू की जाएं, ताकि थार क्षेत्र का देश के अन्य हिस्सों से सीधा और सुगम संपर्क स्थापित हो सके।