टीना डाबी की लोकप्रिय योजना उनके तबादले के साथ ही हुई बंद, महिला शिक्षा के लिए पूर्व कलेक्टर ने की थी अनूठी पहल,नए कलेक्टर्स ने नहीं दिखाई रूचि

Edited By Chandra Prakash, Updated: 31 Aug, 2024 07:55 PM

tina dabi s popular scheme was stopped with her transfer

जैसलमेर की पूर्व कलेक्टर व चर्चित आईएएस टीना डाबी ने महिला सशक्तिकरण व ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को स्कूलों से जोड़ने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया था, जिसे 'जैसाण शक्ति' लेडीज फर्स्ट का नाम दिया गया था। इस योजना की सराहना सिर्फ जैसलमेर में ही नहीं...

जैसलमेर, 31 अगस्त 2024 । जैसलमेर की पूर्व कलेक्टर व चर्चित आईएएस टीना डाबी ने महिला सशक्तिकरण व ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को स्कूलों से जोड़ने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया था, जिसे 'जैसाण शक्ति' लेडीज फर्स्ट का नाम दिया गया था। इस योजना की सराहना सिर्फ जैसलमेर में ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में हुई थी। लेकिन उनके तबादले के साथ ही योजना भी बंद हो गई, जिससे बड़ी क्लास की बालिकाओं की एक बार फिर स्कूलों से दूरी बढ़ गई हैं। लेकिन जैसलमेर आए नए कलेक्टर इस योजना की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि जैसलमेर के सीमावर्ती इलाकों में ऐसी कई स्कूले है, जहां एक भी महिला शिक्षक नहीं है। ऐसे में बड़ी क्लासों की छात्राएं स्कूल छोड़ने को मजबूर हो जाती हैं। टीना डाबी की मंशा थी कि जिन स्कूलों में महिला शिक्षक नहीं है वहां विद्या सखी योजना लागू कर शिक्षा से वंचित बालिकाओं को पुनः स्कूली शिक्षा से जोड़कर आगे लाया जाए। इसके लिए टीना डाबी ने जिन गांवों में महिला टीचर नहीं थी, वहां उसी गांव पढ़ी लिखी लड़की या महिला को अस्थाई तौर पर नियुक्तियां दी थी। लेकिन उनकी जैसलमेर से विदाई के बाद ही योजना की भी विदाई हो गई और एक बार फिर बालिकाएं मजबूरन शिक्षा से दूर हो रही है, लेकिन नए कलेक्टर इस अनूठे अभियान की तरफ सोच भी नहीं रहे है। 

PunjabKesari

हालांकि शिक्षक संघ इस योजना को पुनः लागू करने की पुरजोर मांग कर रहा है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश विश्नोई ने बताया कि टीना डाबी की ये शानदार पहल थी। जिले में करीब 68 ऐसे विद्यालय थे, जिसमें एक भी महिला टीचर नहीं थी। पूर्व कलेक्टर ने विधा सखियां लगाकर स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं को पुनः शिक्षा से जोड़ने का काम किया था। हमारी मांग है कि इस योजना को पुनः लागू किया जाए ताकि बालिकाएं उनसे सौहार्द कर सकें।


PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!