Edited By Chandra Prakash, Updated: 18 Nov, 2024 03:07 PM
सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पिछले कई दिनों से ओरण-गोचर जमीन बचाओ संघर्ष समिति व निजी कंपनी के बीच विवाद चल रहा है। ग्रामीण मौके पर ही कई दिनों से धरना देकर बैठे हैं। इस दौरान कई तरह के प्रदर्शन भी हुए और शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी पर झिनझिनयाली...
-
ओरण-गोचर जमीन बचाओ संघर्ष समिति व निजी कंपनी के बीच विवाद
-
विधायक छोटूसिंह भाटी धरनास्थल पहुंचकर धरनार्थियों से की वार्ता
-
विधायक ने बईया गांव से धरना स्थल से कलेक्टर से की फोन पर बात
जैसलमेर, 18 नवंबर 2024 । सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पिछले कई दिनों से ओरण-गोचर जमीन बचाओ संघर्ष समिति व निजी कंपनी के बीच विवाद चल रहा है। ग्रामीण मौके पर ही कई दिनों से धरना देकर बैठे हैं। इस दौरान कई तरह के प्रदर्शन भी हुए और शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी पर झिनझिनयाली थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज हुआ है।
आज जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी बईया गांव स्थित धरना स्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर विधायक ने धरने पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी। उसके बाद उनकी जायज मांगों को लेकर विधायक भाटी ने जिला कलेक्टर प्रताप सिंह को मौके से ही फोन कर उन्हें अवगत करवाया। इस पर जिला कलेक्टर ने मुलाकात के लिए एक प्रतिनिधि मंडल को बुलाया है।