जैसलमेर जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का क्रियान्वयन शुरु, उपभोक्ता करवा रहे योजना में पंजीकरण

Edited By Chandra Prakash, Updated: 11 Nov, 2024 08:05 PM

implementation of pm surya ghar free electricity scheme begins

जैसलमेर जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का क्रियान्वयन शुरु हो गया है। इसके तहत योजना का लाभ लेने के लिये पंजीकरण एवं सौलर प्लांट लगाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। योजना का लाभ अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को मिले, इसके लिए...

 

जैसलमेर, 11 नवंबर 2024 । जैसलमेर जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का क्रियान्वयन शुरु हो गया है। इसके तहत योजना का लाभ लेने के लिये पंजीकरण एवं सौलर प्लांट लगाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। योजना का लाभ अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को मिले, इसके लिए डिस्कॉम अधिकारियों को उपखण्ड वार लक्ष्य निर्धारित किए गए है। 

डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता उम्मेदाराम गोदारा ने बताया कि डिस्कॉम की ओर से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए अधिकाधिक घरेलू उपभोक्ताओं को पंजीकरण करवाने एवं प्लांट लगाने के लिए कार्य योजना बना कर बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि फील्ड अधिकारियों को योजना के वृहद प्रचार-प्रसार करने व उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जागरुक कर जोड़ने के निर्देश दिए। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व सहायक राजस्व अधिकारियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत दिशा- निर्देश जारी किए गए है, साथ ही तकनीकी कर्मचारियों को भी घर की विद्युत सप्लाई सुचारु करने के लिए जाने पर मीटर रीडिंग के लिए जाने पर, राजस्व वसूली जाने पर संबंधित उपभोक्ताओं को इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित करवाने के लिए निर्देशित किया। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऊर्जा के क्षेत्र में सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा सौर ऊर्जा सयंत्र लगाने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं को 1 से 2 किलोवॉट तक का संयत्र लगाने पर 30-60 हजार रुपए का एवं 3 किलोवॉट एवं उससे अधिक के सौलर कनेक्शन पर केन्द्र सरकार द्वारा 78 हजार रुपए का अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

इस योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले इच्छुक विद्युत उपभोक्ता www.Pmsuryaghar.gov.in अथवा PM-SURYA GHAR एप्लीकेशन पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं अथवा नजदीकी डिस्कॉम कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!