Edited By Chandra Prakash, Updated: 03 Aug, 2024 03:14 PM
राजस्थान में शुरू हुआ भारी बारिश का दौर आज भी जारी रहने की आशंका है, आज राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश की आशंका के चलते आज भीलवाड़ा, टोंक, जैलसमेर, बीकानेर, बाड़मेर,...
अगले चार दिन बारिश का अलर्ट
आज तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
तो सात जिलो में यलो अलर्ट जारी
बारिश मचा सकती है तबाही
जयपुर, 3 अगस्त 2024 । राजस्थान में शुरू हुआ भारी बारिश का दौर आज भी जारी रहने की आशंका है, आज राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश की आशंका के चलते आज भीलवाड़ा, टोंक, जैलसमेर, बीकानेर, बाड़मेर, बालोतरा और केकड़ी जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार, आज शाम से अति भारी बारिश का दौर शुरू होगा। कल यानी 4 अगस्त को कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों अति भारी बारिश की आशंका जताते हुए 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राजस्थान में मानसून की अब तक की स्थिति देखें तो औसत से 12 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 1 जून से 2 अगस्त तक औसत बारिश 227.1 एमएम दर्ज हुई है, जबकि इस सीजन में अब तक 254.1MM हो चुकी है। जैसलमेर में बरसात से जगह-जगह पानी भरा हुआ है। चूंधी गणेश मंदिर में भी पानी भर गया। एक तरीके से इंद्र देव ने भगवान गणेश का जलाभिषेक किया। लोग मानसून की बारिश का आनंद उठा रहे है। वहीं कलेक्टर ने शनिवार की भी स्कूलों की छुट्टी कर दी है।
वहीं सीकर में पिछले 24 घंटे में ज्यादातर इलाकों में बूंदाबांदी है। शहर में आज सुबह से घने बादल छाए हुए है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो बीकानेर, बाड़मेर, नागौर, पाली, जोधपुर, जालोर के एरिया में तेज बारिश हुई। बीकानेर के कोलायत में 195MM (करीब 8 इंच) बरसात दर्ज हुई। इससे पहले गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक बीकानेर के ही खाजूवाला में 195MM (करीब 8 इंच) बारिश दर्ज हुई। मौसम केंद्र के अलर्ट के चलते प्रदेश के 7 जिलों के स्कूलों में आज छुट्टी की घोषणा की गई है। जिला कलेक्टर्स ने बीकानेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, टोंक, केकड़ी, बालोतरा और जैसलमेर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को आज बंद रखने के निर्देश जारी किए है। बता दें कि शुक्रवार को भी जयपुर व बीकानेर शहर के स्कूलों में छुट्टी थी।
दरअसल, झारखंड में बना लो-प्रेशर सिस्टम, जो धीरे-धीरे मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। उसके प्रभाव से एमपी-राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- इस लो प्रेशर के प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 3 अगस्त से ही भारी बारिश की गतिविधियों शुरू हो जाएगी। सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 4-5 अगस्त को देखने को मिल सकता है। 4 अगस्त को एक-दो स्थानों पर 200 एमएम यानी 8 इंच या उससे भी ज्यादा बरसात हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का असर जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 4 से 6 अगस्त के दौरान देखने को मिल सकता है । जिससे यहां भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।