Edited By Chandra Prakash, Updated: 01 Aug, 2024 06:48 PM
अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास के स्लोगन को जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने एक बार फिर चरित्रार्थ किया है । आपको बता दें कि हाल ही में बोरुंदा थाने में गडरिया गैंग के एक सरगना ने पुलिस से डर के आत्म समर्पण किया था और आत्मसमर्पण करने के साथ ही गडरिया...
जोधपुर, 1 अगस्त 2024 । अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास के स्लोगन को जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने एक बार फिर चरित्रार्थ किया है । आपको बता दें कि हाल ही में बोरुंदा थाने में गडरिया गैंग के एक सरगना ने पुलिस से डर के आत्म समर्पण किया था और आत्मसमर्पण करने के साथ ही गडरिया गैंग के सरगना ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया ।
जिसमें उसने कहा, कि अपराध में कुछ नहीं रखा है । मैं पहले अपराध के दलदल में धंसा हुआ था और आज मेरी हालत आप सब जान सकते हैं । उसने वीडियो संदेश में कहा कि अपराध की दुनिया में बदनामी और परिवार की बदनामी के अलावा कुछ नहीं है । यह गैंगवार मारपीट इनसे दूर रहे । साथ ही उसने कहा कि अपराध की दुनिया से जुड़ने के बाद परिवार की बदनामी होती है । मैं भी अपराध की दुनिया में जाकर गलती की है और कोई युवा इस गलती को ना दोहराएं । इस तरह के संदेश देकर एक वीडियो वायरल किया ।
वहीं जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने कहा कि गडरिया गैंग के सरगना जिसकी हिस्ट्री सीट खोली गई थी इसी के डर से गडरिया गैंग के सरगना ने आत्मसमर्पण किया है । अब युवाओं को भी अपराध से दूर रहने का संदेश दे रहा है । उन्होंने कहा कि अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास ही पुलिस का ध्येय है और यह बना रहे । साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का कार्य कर रही है, कई गैंग को तोड़ने में पुलिस सफल रही है और आगे भी इसी तरह पुलिस काम करती रहेगी ।