सिंगल विंडो क्लियरेंस से निवेशकों का बढ़ा भरोसा- राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Edited By Ishika Jain, Updated: 31 Mar, 2025 07:09 PM

single window clearance has increased the confidence of investors rajyavardhan

राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सोमवार को राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव निवेश उत्सव: राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.0 में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार...

राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सोमवार को राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव निवेश उत्सव: राइजिंग राजस्थान इंपैक्ट 1.0 में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार राजस्थान के आर्थिक और औद्योगिक विकास को एक नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी बड़ी योजना को धरातल पर लाने के लिए अनेक विभागों का समन्वय आवश्यक है।

राज्यवर्धन राठौड़ ने आगे कहा कि नीतियों को बदलना आसान होता है, लेकिन उन्हें सही ढंग से लागू करना और व्यावहारिक रूप देना चुनौतीपूर्ण कार्य है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने पहले ही वर्ष में 3 लाख करोड़ रुपये के एमओयू को धरातल पर उतारकर अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, विनिर्माण, एमएसएमई सहित कई क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं और सरकार इसे वैश्विक निवेश केंद्र बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगे कहा कि राजस्थान सरकार ने सिंगल विंडो क्लियरेंस प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया है, जिससे निवेशकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  हर दो महीने में एमओयू की प्रगति की समीक्षा करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि प्रत्येक निवेश परियोजना धरातल पर तेजी से उतरे। मंत्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में सरकारी और निजी क्षेत्रों में मिलाकर 4 लाख से अधिक नौकरियों के सृजन की योजना पर काम किया जा रहा है। मजबूत सरकार ही हर समस्या का समाधान निकालती है और राजस्थान को 30 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने 2047 तक जो विकसित भारत का सपना देखा है राजस्थान उसमें अपनी बड़ी भूमिका निभाएगा।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगे कहा कि राजस्थान सरकार स्थिर, पारदर्शी और मजबूत नेतृत्व के साथ निवेशकों को राजस्थान में आकर्षित कर रही है। राजस्थान बेहद जल्द एक वैश्विक निवेश हब बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bangalore

    Gujarat Titans

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!