Edited By Chandra Prakash, Updated: 09 Aug, 2024 03:33 PM
शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी शुक्रवार को एक दिवसीय जैसलमेर प्रवास पर रहे । जैसलमेर पहुंचने पर प्रशंसकों ने रविंद्र भाटी का जोरदार स्वागत किया और अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए उनको ज्ञापन भी सौंपे। इस दौरान पंजाब केसरी के लिए जोधपुर से...
जैसलमेर/बाड़मेर, 9 अगस्त 2024(गणपत दैया) । शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी शुक्रवार को एक दिवसीय जैसलमेर प्रवास पर रहे । जैसलमेर पहुंचने पर प्रशंसकों ने रविंद्र भाटी का जोरदार स्वागत किया और अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए उनको ज्ञापन भी सौंपे। इस दौरान पंजाब केसरी के लिए जोधपुर से संवाददाता गणपत दैया ने रविन्द्र सिंह भाटी से खास बातचीत की ।
बीजेपी और कांग्रेस के साथ लड़ने के लिए हूं तैयार- भाटी
पंजाब केसरी से खास बातचीत करते हुए शिव विधायक भाटी ने कहा कि इस बजट में शिव की जनता के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है, जिसका शिव की जनता बदला जरूर लेगी। वहीं राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के हमलवार रहने के सवाल पर भाटी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मेरे साथ हैं, मैं दोनों के साथ मजबूती से लड़ने को तैयार हूं। बिजली,पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि ये समस्या बहुत विकट हैं। मैने विधानसभा में ये मुद्दा उठाया था और आगे भी उठाता रहूंगा।
आगे क्या कुछ कहा शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने, ये जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरा इंटरव्यू देखें ।
https://youtu.be/qP3Q2v4BODE