शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का जताया आभार, शिव विधानसभा क्षेत्र की 17 नॉन पेचबेल सड़कों एवं एक नवीन विद्यालय को मिली स्वीकृति

Edited By Chandra Prakash, Updated: 08 Aug, 2025 08:33 AM

shiv mla ravindra singh bhati expressed gratitude to cm deputy cm

शिव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने बृहस्पतिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया माध्यमों के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया। यह आभार मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री द्वारा...

शिव/बाड़मेर, 8 अगस्त 2025 : शिव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने बृहस्पतिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया माध्यमों के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया। यह आभार मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री द्वारा शिव विधानसभा क्षेत्र में 17 नॉन पेचबेल सड़कों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रकट किया गया।

राज्य सरकार द्वारा दी गई इस स्वीकृति के अंतर्गत शिव क्षेत्र की अनेक महत्वपूर्ण संपर्क सड़कों को शामिल किया गया है, जो लम्बे समय से निर्माण या मरम्मत की प्रतीक्षा में थीं। इन सड़कों के स्वीकृत होने से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 17 नॉन पेचबेल सड़कों को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। स्वीकृत सड़कों में शामिल हैं: भिंयाड़ से आरंग सड़क (किमी 3/0 से 22/0), गिराब से झिंझनियाली सड़क (किमी 1/0 से 5/0 एवं किमी 12/0 से 18/0), बाड़मेर मुनाबाव सड़क से जैसिंधर गांव, गंगा-स्वामी का गांव से आंतरा गांव, बांकली से जाखलियों की ढाणी बाया धुंधा, शिव राहड़सर से मंगरू, बाड़मेर मुनाबाव सड़क से रणजीसिंह की ढाणी, शिव जलसर सड़क से मण्डवानी, शिव फतेहपुरा सड़क (किमी 1 से सरदारसिंह की बस्ती), शिव कोटड़ा नाड सड़क से गांव का पार, शिव जलसर सड़क से उत्तल, शिव कोटड़ा नाड सड़क से बाली की ढाणी, झणपा की आकोधण चारणों की ढाणी से चाणण राजपूतों की ढाणी, मुनाबाव सूरसत सड़क (किमी 32 से किमी 0/0 से 1/190), बींसर गांव की गोद माली सड़क (किमी 0/0 से 2/650), गुंगा से झाड़ोलियों का सड़क बाया मेघा का गांव, तथा बेरासर से धारावास बाया बेरासर खुर्द-पूरख बेरासर खुर्द। इन सड़कों की कुल लंबाई लगभग 71.87 किमी है और इस हेतु ₹15 करोड़ की कुल लागत स्वीकृत की गई है।

इन सड़कों की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गई ग्रामीण आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। भाटी ने कहा कि यह निर्णय न केवल क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे शिव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में आवागमन के साधनों में गुणात्मक सुधार आएगा। विशेष रूप से वर्षा ऋतु में लोगों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, वे अब समाप्त होंगी।

इसी क्रम में, श्री भाटी ने रामसर ब्लॉक की सियानी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव लाबराऊ स्थित “जवाहर सिंह की ढाणी” में नवीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की स्वीकृति दिए जाने हेतु भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के अधिकार को सुदृढ़ करते हुए स्थानीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा और उन्हें प्रारंभिक स्तर पर ही शैक्षिक सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर करेगा।

भाटी ने आगे कहा कि सरकार द्वारा दी गई यह स्वीकृतियां उनके सतत प्रयासों एवं जनभावनाओं को केंद्र में रखकर किए गए कार्यों का परिणाम हैं। विधायक भाटी ने विश्वास जताया कि वे भविष्य में भी इसी तरह क्षेत्र के विकास हेतु सरकार से समन्वय करते हुए जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहेंगे और शिव विधानसभा क्षेत्र को एक सशक्त एवं समृद्ध विधानसभा के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!