सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द होने पर बोले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा-'एसआई भर्ती में बड़ी मछलियों के नाम आने बाकी'

Edited By Chandra Prakash, Updated: 29 Aug, 2025 07:11 PM

shekhawat spoke on the cancellation of si recruitment exam

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने पर कहा कि जांच पूरी होने दीजिए, अभी बड़ी मछलियों के नाम आने बाकी हैं।

जोधपुर, 29 अगस्त 2025। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने पर कहा कि जांच पूरी होने दीजिए, अभी बड़ी मछलियों के नाम आने बाकी हैं।

केंद्रीय मंत्री शेखावत शुक्रवार को  गृह जनपद पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द होने पर शेखावत ने कहा कि न्यायालय ने इस भर्ती परीक्षा को रद्द किया, लेकिन अंतिम फैसला आना अभी बाकी है। जांच अभी एसओजी कर रही है। न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हुए हमें जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए। शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प था कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले हर एक व्यक्ति को उसके किए की सजा मिले।

न्यायालय ने एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करते हुए टिप्पणी में कहा है कि आरपीएससी के मेंबर भी सम्मिलित हैं। इस पर शेखावत ने कहा कि वो यह मानते हैं कि ये छोटी मछलियां हैं, बड़ी मछलियों के नाम आने बाकी हैं। जांच पूरी होने दीजिए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी मैंने कहा था, अनेक सफेदपोश लोग आज बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, उनमें से कई लोग जेल सालाखों के पीछे आपको देखने को मिलेंगे।

न्यायालय के निर्णय पर क्रेडिट लेने से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि सरकार के जांच के प्रतिवेदन के आधार पर न्यायालय में जो फैसला किया है, उसका सम्मान करना चाहिए। अब जिनको हर चीज में राजनीतिक लाभ लेने की भूख रहती है, उनसे कोई दूसरी अपेक्षा नहीं की जा सकती।

बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो संविधान की किताब जेब में रखते हुए संविधान का मखौल उड़ा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को निश्चित तौर पर आत्मावलोकन करने की जरूरत है। शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी अब तक 100 से ज्यादा चुनाव अलग-अलग जगहों पर हार चुके हैं। इसलिए उनके मन में खीज है। मैं उनके प्रति सहानुभूति रखता हूं। उनको आत्मावलोकन की सलाह देता हूं।

अमेरिकी टैरिफ पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत पूरी ताकत से जुटा है। हम भारत के किसान, मछुआरे और लघु उद्योग के हित के विरुद्ध नहीं जा सकते हैं। आने वाला समय भारत का होगा। हम अपनी क्वालिटी इंप्रूव करेंगे और लागत कम करेंगे। दुनिया की चुनौतियां और बाधाओं को पार कर हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अटल जी ने जब परमाणु बम का परीक्षण किया, तब भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे, लेकिन भारत आगे बढ़ा था और आज भी आगे बढ़ेगा।

शहीद बीएसएफ जवान रमेश पोपावत को दी श्रद्धांजलि 
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ जवान रमेश पोपावत को श्रद्धांजलि अर्पित दी। परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।  शहीद जवान का अंतिम संस्कार पैतृक गांव बोयल गांव में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!