Edited By Sourabh Dubey, Updated: 23 Jul, 2025 07:49 PM

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में प्रोविजनल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज जमा कराने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है।
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में प्रोविजनल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को दस्तावेज जमा कराने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि अभ्यर्थी इस अंतिम तिथि में भी वांछित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराते हैं, तो उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
परीक्षा के अंतर्गत अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान, हिंदी, संस्कृत और सामाजिक विज्ञान विषयों की मुख्य सूची 12, 19, 20 और 27 सितंबर तथा 10 और 25 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी। इसमें कई अभ्यर्थियों को ‘प्रोविजनल’ श्रेणी में रखा गया था, जिन्हें दस्तावेज सत्यापन हेतु काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था।
हालांकि, कई अभ्यर्थियों ने दस्तावेजों की कमी को लेकर सात दिन में अभ्यावेदन प्रस्तुत करने के निर्देशों के बावजूद अब तक अपने दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं। आयोग ने ऐसे सभी अभ्यर्थियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि वे इस प्रेस नोट की तिथि (23 जुलाई) से सात दिन के भीतर आयोग कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करें।
अभ्यर्थियों को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी इस संबंध में सूचना भेजी जा रही है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसके बाद कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा और देर से दस्तावेज जमा करने वालों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।