राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर: 11 जनवरी से शुरू होंगी 16 बड़ी भर्ती परीक्षाएं, बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 26 Dec, 2025 07:19 PM

rpsc releases exam calendar 2026

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नए साल के आगाज से पहले ही प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात दी है।

अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नए साल के आगाज से पहले ही प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात दी है। आयोग ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रस्तावित कैलेंडर जारी कर दिया है। 

11 जनवरी से होगा परीक्षाओं का आगाज
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार अनुसार, वर्ष 2026 की परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी को डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 के साथ होगी। वर्तमान में जारी कार्यक्रम के तहत जनवरी से नवंबर माह तक आयोजित होने वाली 16 भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित दिनांक जारी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त अप्रेल से दिसंबर माह तक कुल 5 तिथियों को आयोग द्वारा आयोजित की जाने अन्य भर्ती परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखा गया है।

ऑनलाइन परीक्षाओं पर जोर
प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता और आधुनिकता लाने के उद्देश्य से आयोग कई परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से आयोजित करेगा। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैंः-

लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग)ः- 12 जनवरी 2026
सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग)ः- 1 फरवरी 2026

उल्लेखनीय है कि पूर्व भी आयोग द्वारा वर्ष 2012 से 2018 के दौरान 160 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से कराया जा चुका है।

तैयारी के लिए मिलेगा गोल्डन टाइम
आयोग के अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने बताया कि परीक्षा कैलेंडर समय पर जारी करने का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को प्रॉपर प्लानिंग का अवसर देना है। उन्होंने कहा, विज्ञापनों के साथ या उसके तुरंत बाद परीक्षा तिथि घोषित होने से अभ्यर्थी मानसिक रूप से तैयार रहते हैं और एक निश्चित समय सीमा में अपनी तैयारी पूरी कर सकते हैं। आयोग द्वारा वर्ष 2025 के लिए जारी परीक्षा कैलेंडर की शत्-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की गई थी, इसी अनुसार वर्ष 2026 में भी परीक्षाओं का आयोजन समयबद्ध रूप से कराए जाने हेतु आयोग कटिबद्ध है।

इसी क्रम में आयोग द्वारा वर्ष 2026 में प्रस्तावित परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसे आयोग द्वारा जारी भर्ती विज्ञापनों अनुसार समय-समय पर अद्यतन किया जाता रहेगा। इन सभी परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम भी यथासमय जारी कर दिया जाएगा।

आयोग द्वारा घोषित आगामी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा दिनांकः-
परीक्षा का नाम     - प्रस्तावित परीक्षा दिनांक
डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025-    11 जनवरी 2026
लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग) परीक्षा-2025    - 12 जनवरी 2026
सहायक विद्युत निरीक्षक (उर्जा विभाग) परीक्षा-2025-     1 फरवरी 2026
जूनियर केमिस्ट (जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग) परीक्षा- 2025 -    1 फरवरी 2026
सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती (कार्मिक विभाग) मुख्य परीक्षा-2024 -    15 से 18 मार्च 2026 
सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा-2025-     5 अप्रेल 2026
वेटेनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025-     19  अप्रेल 2026
असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजिनियर (कृषि विभाग) भर्ती परीक्षा 2025    - 19  अप्रेल 2026
आयोग की भर्ती परीक्षाओं हेतु आरक्षित -     26 अप्रेल 2026
आयोग की भर्ती परीक्षाओं हेतु आरक्षित    - 3 मई 2026
प्राध्यापक, प्राध्यापक(कृषि) एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 2025    - 31 मई से 16 जून 2026
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) परीक्षा-2025 -    12 से 18 जुलाई 2026
कनिष्ठ विधि अधिकारी (जेडीए) भर्ती परीक्षा 2025 -     26 से 27 जुलाई 2026
सांख्यिकी अधिकारी (सांख्यिकी विभाग) भर्ती परीक्षा 2025    - 30 अगस्त 2026
निरीक्षक (कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग) परीक्षा 2025    - 20 सितंबर 2026
निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स-रसायन (कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग) परीक्षा 2025 -    20 सितंबर 2026
सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025     - 13 से 16 अक्टूबर 2026
संरक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025     -15 नवंबर 2026
आयोग की भर्ती परीक्षाओं हेतु आरक्षित    - 29 नवंबर 2026
आयोग की भर्ती परीक्षाओं हेतु आरक्षित    - 6 दिसंबर 2026
आयोग की भर्ती परीक्षाओं हेतु आरक्षित    - 27 दिसंबर 2026

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!