RPSC ने जारी की प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 की इंग्लिश विषय की विचारित सूची

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 20 Aug, 2025 07:59 PM

rpsc lecturer coach exam 2024 english subject list

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 अंतर्गत इंग्लिश विषय के पदों हेतु विचारित सूची जारी कर दी है। इस सूची में 701 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया है। विस्तृत...

अजमेर, 20 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 अंतर्गत इंग्लिश विषय के पदों हेतु विचारित सूची जारी कर दी है। इस सूची में 701 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया है। विस्तृत सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने स्पष्ट किया कि यह सूची केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है। यह न तो चयन सूची है और न ही वरीयता सूची। अंतिम चयन सूची आयोग द्वारा दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही जारी की जाएगी।

ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र भरना अनिवार्य

विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को 26 अगस्त से 1 सितंबर 2025 (रात्रि 11.59 बजे तक) ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र भरना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर लॉगिन कर "माय रिक्रूटमेंट - डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटनी - Apply Now" विकल्प चुनना होगा।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने व सबमिट करने के बाद अभ्यर्थियों को इसे दो प्रतियों में प्रिंट कर सुरक्षित रखना होगा।

दस्तावेजों की जांच माध्यमिक शिक्षा विभाग करेगा

विस्तृत आवेदन-पत्र एवं दस्तावेजों की जांच माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जाएगा।

निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र माना जाएगा और उनकी अभ्यर्थिता पर विचार नहीं किया जाएगा। विभाग द्वारा जांच पूरी करने के बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची आयोग को भेजी जाएगी, जिसके उपरांत आयोग अंतिम परिणाम जारी करेगा।

आयोग ने स्पष्ट किया कि पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों एवं नियमों के आधार पर की जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करता है तो उसकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!