जमुवाय माताजी के मंदिर तक सर्व समाज की वाहन धार्मिक यात्रा निकाली गई

Edited By Chandra Prakash, Updated: 26 Aug, 2024 08:18 PM

religious procession taken out till the temple of jamuwai mataji

श्री जमुवाय माताजी फाउंडेशन के तत्वावधान में बड़ पिपली बालाजी धाम के महंत परमेंद्रनाथ जी महाराज के सानिध्य में जयपुर से लेकर ग्राम जमवारामगढ़ स्थित जमुवाय माताजी के मंदिर तक सर्व समाज की वाहन धार्मिक यात्रा निकाली गई ।

चौमूं(जयपुर), 26 अगस्त 2024 । श्री जमुवाय माताजी फाउंडेशन के तत्वावधान में बड़ पिपली बालाजी धाम के महंत परमेंद्रनाथ जी महाराज के सानिध्य में जयपुर से लेकर ग्राम जमवारामगढ़ स्थित जमुवाय माताजी के मंदिर तक सर्व समाज की वाहन धार्मिक यात्रा निकाली गई । 

PunjabKesari

कार्यक्रम में बड़ पिपली बालाजी धाम के महंत परमेंद्रनाथ जी महाराज ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में खुशहाली आती है, सर्व समाज के लोगों की आहुति किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाती है । वहीं कार्यक्रम संयोजक राजपूत सभा जयपुर देहात अध्यक्ष मोती सिंह सांवली ने कहा कि जयपुर जिले की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा है, जिसमें सर्व समाज के लोगों का शामिल होना बड़ा पुण्य का कार्य होता है । 

PunjabKesari

जमुवाय माताजी फाउंडेशन के अध्यक्ष शंकर सिंह खंगारोत एवं पुलिस निरीक्षक राम सिंह उदयपुरिया ने बताया कि झोटवाड़ा स्थित बड़ पिपली बालाजी धाम के महंत परमेंद्रनाथ महाराज ने शंख बजाकर यात्रा का शुभारंभ किया । इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा साथ यात्रा का स्वागत किया । 

PunjabKesari

ग्राम जमवारामगढ़ स्थित जमुवाय माताजी मंदिर में पहुंची । इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमुवाय माताजी के ध्वज की पूजा अर्चना की । और जमुवाय माताजी की फूल बंगला के साथ विशेष झांकी सजाई गई । कार्यक्रम में 1500 चौपाहिया वाहन व करीब 6000 श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए । 

PunjabKesari

श्री जमुवाय माताजी फाउंडेशन के सदस्यों ने साधु संतों को श्रीफल एवं चादर ओड़कर सम्मान किया । वहीं भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की । सेवानिवृत्ति जिला परिवहन अधिकारी भवानी सिंह मूंडरू उद्योगपति भंवर सिंह किशनमानपुरा, बरीसाल सिंह तारपुरा, हनुमान सिंह नांगल भरडा, जेठू सिंह आष्टी, लक्ष्मण सिंह गावली सहित कई लोग मौजूद रहे । 
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!