Edited By Raunak Pareek, Updated: 15 Jul, 2025 03:29 PM

राजसमंद जिले के भोपजी की भागल गांव के सरकारी स्कूल की हालत बारिश में और खराब हो गई है। बच्चों को पानी भरे क्लासरूम में सिर पर बैग रखकर खड़े रहना पड़ा। प्रशासन और पंचायत को कई बार शिकायत दी जा चुकी है, फिर भी समाधान नहीं।
राजसमंद जिले के चारभुजा क्षेत्र स्थित भोपजी की भागल गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति एक बार फिर मानसून में उजागर हो गई है। बारिश के चलते स्कूल परिसर और कई कक्षाओं में पानी भर गया, जिससे बच्चों को पढ़ाई छोड़कर सिर पर बैग रखकर खड़ा रहना पड़ा।
विद्यालय की दीवारें जगह-जगह से टूट चुकी हैं, प्लास्टर झड़ रहा है और छत से पानी टपक रहा है। कई कमरों में तो पानी भर जाने के कारण बैठने की भी जगह नहीं बची। यह दृश्य न सिर्फ सरकारी तंत्र की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि उन बच्चों के भविष्य पर भी सवाल खड़े करता है जो इसी स्कूल पर अपनी शिक्षा की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कई बार संबंधित अधिकारियों और पंचायत को इस समस्या से अवगत कराया। लिखित शिकायतें दी गईं, सरपंच को मौखिक सूचना भी दी गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की अनदेखी अब बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा दोनों के लिए खतरा बनती जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन से स्कूल की मरम्मत के लिए गुहार लगाई गई, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। उनका कहना है कि यदि जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।