Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Nov, 2024 08:20 PM
राजस्थान के बारां जिले की छबड़ा पुलिस ने अवैध रिवाल्वर तथा हथियारों से लेस होकर डकैती की योजना बनाते हुए आधा दर्जन मुलजिमानो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक रिवाल्वर व 02 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
बारां, 4 नवंबर 2024 । राजस्थान के बारां जिले की छबड़ा पुलिस ने अवैध रिवाल्वर तथा हथियारों से लेस होकर डकैती की योजना बनाते हुए आधा दर्जन मुलजिमानो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक रिवाल्वर व 02 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक जिला राज कुमार चौधरी ने बताया कि राजेश चौधरी अति. पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में व विकास कुमार वृताधिकारी छबडा के सुपरविजन में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए राजेश कुमार खटाना थानाधिकारी छबडा ने कस्बे में डकैती की वारदात करने के फिराक में हाउसिंग बोर्ड कालोनी रीछडा में वीरान कॉलोनी में बदमाशो के छिपे होने की संभावना पर हाऊसिग बोर्ड कालोनी के जंगल-झाडियो के बीच वीरान पडे जर्जर मकानो में बदमाशो की टोह लेते हुए दबिश दी। अन्दर बैठे लोग आपस मे बातचीत कर अंधेरा होने पर कस्बे की एक बडी ज्वैलरी शॉप पर रिवाल्वर दिखाकर जेवरात व नगदी की लूट-पाट की योजना बना रहे थे। उसी मकान के साईड मे झाड़ियों की ओर 03 मोटरसाइकिल जिसमें 02 बिना नम्बरी तथा एक पर आरजे 20 एएस 1079 नम्बर लिखे हुए खडी मिली। थानाधिकारी समेत मय जाप्ता ने कमरे मे बैठे हुए 06 बदमाशों को डिटेन किया।
डिटनेशुदा बदमाशो में लक्ष्मण पुत्र बट्टुलाल उर्फ बट्या जाति मीणा 22 निवासी ककरवा छबडा बारां, बलवीर उर्फ बल्लु पुत्र हाकम सिह जाति सांसी 50 निवासी गणपती नगर छबडा, भगवान सिह उर्फ दीपक पुत्र सियाचरण प्रजापत 20 निवासी ग्राम मई थाना रामपुरा जिला जालौन उ.प्र. हाल घरनावदा चौराहा छबडा, कुलदीप मीणा उर्फ केडी पुत्र मोरपाल मीणा 22 निवासी नानूखेडी थाना पाली बारां, सूरजमल उर्फ सुरज्या पुत्र रामचरण मीणा 39 ककरवा, रोहित सांसी पुत्र चन्दु सांसी 20 निवासी लक्ष्मीपुरा थाना छबडा शामिल थे।
एसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाशी ली गई तो लक्ष्मण मीणा की पेन्ट की बेल्ट के नीचे अन्दर की ओर छुपाकर रखी हुई सिक्स राउण्ड रिवाल्वर व शर्ट की बायी जेब में 02 जिन्दा कारतूस, बलवीर उर्फ बल्लू सांसी के पास धारदार व नुकीली लोहे की गुप्ती, भगवानसिंह उर्फ दीपक प्रजापति के पास प्लास्टिक की थैली मे लाल मिर्च पाऊडर 200 ग्राम, सूरजमल उर्फ सुरज्या के कब्जे से नकाब हेतु प्रयोग किये जाने वाले काले रंग के कपडे के टुकडे, कुलदीप मीणा उर्फ केडी के पास लोहे का एक कट्टर, रोहित सांसी के पास एक धारदार हथियार लोहे का रामपुरी चाकू मिला। जिस पर बदमाशों के पास मिले अवैध हथियार व अन्य सामग्री तथा मौके पर मिली 03 मोटरसाईकिल को जब्त कर गहनता से पूछताछ की तो बदमाशों ने चोरी की होना बताया। उक्त मुल्ज्मिानों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है। गिरफ्तार शुदा मुल्जिमानों के विरूद्ध विभिन्न थानों में अनेक प्रकरण दर्ज है। पुलिस के अनुसार उक्त मुल्जिमानों को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया जाकर अन्य व्यक्तियों, हथियारों व वाहनों को जब्त किया जावेगा।