Edited By Chandra Prakash, Updated: 01 Aug, 2024 01:51 PM
राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। बता दें कि बुधवार रात से ही जयपुर, सीकर समेत कई जिलों में लगातार बारिश को दौर जारी है और लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है । जिस कारण से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है । जयपुर के...
जयपुर, 1 अगस्त 2024 । राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। बता दें कि बुधवार रात से ही जयपुर, सीकर समेत कई जिलों में लगातार बारिश को दौर जारी है और लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है । जिस कारण से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है । जयपुर के पॉश इलाकों में भी एक-दो फीट तक पानी जमा हो गया है। वहीं, खबर यह भी है कि शहर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में एक घर के बेसमेंट में पानी भरने से एक परिवार फंस गया। जहां पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है । हालांकि, इस दौरान सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक बचा लिया।
वहीं, प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस अस्पताल में भी कई जगह पानी भर गया है। पिछले कई दिनों से चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण भी शहर में हालात भयावह हो गए हैं। कई जगह कचरे के ढेर लगने से और जलभराव हो गया है। करतारपुर नाले में भी उफान है। वहीं, अजमेर रोड और सीकर रोड पर पानी भरने से खतरा बढ़ गया है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर पानी भरने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में पानी भर गया। एयरपोर्ट के अराइवल हॉल, बेसमेंट में पानी भर गया, जिसे 2 मोटर पंपों के जरिए बाहर निकालने का प्रयास जारी है। इसके अलावा कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों का शेड्यूल भी बाधित हुआ है।
बता दें कि बुधवार को राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के उत्तरी हिस्सों से होकर गुजर रही है, इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आज राजधानी जयपुर के कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त को भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 2 अगस्त से तथा पश्चिमी राजस्थान में 3 अगस्त से मानसून सक्रिय होने तथा बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम से भारी तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, नागौर, बीकानेर, कोटा जिलों में कहीं-कहीं तेज सतही हवा (20-30 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा मेघगर्जन/बिजली गिरने की संभावना जताई है। आईएमडी ने आमजन को सलाह दी है कि वे आंधी के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे नहीं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद रखें। मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।