पुलिस निरीक्षक त्रिभुवन वशिष्ठ को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदत्त

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 10 Apr, 2025 06:44 PM

delivered today in rpa

जयपुर । राजस्थान पुलिस के निरीक्षक त्रिभुवन वशिष्ठ को आरपीए में एक अलंकरण समारोह में अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदत्त किया गया। पुलिस महानिदेशक, राजस्थान (इंटेलीजेंस) संजय अग्रवाल ने उन्हें यह पदक दिया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2020 में...

जयपुर । राजस्थान पुलिस के निरीक्षक त्रिभुवन वशिष्ठ को आरपीए में एक अलंकरण समारोह में अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदत्त किया गया। पुलिस महानिदेशक, राजस्थान (इंटेलीजेंस) संजय अग्रवाल ने उन्हें यह पदक दिया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2020 में त्रिभुवन वशिष्ठ को यह पदक प्रदान करने का ऐलान किया था। यह पदक केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश के पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के आधार पर प्रदान किया जाता है। पुलिस निरीक्षक त्रिभुवन वशिष्ठ को उनकी कर्तव्यपरायणता के लिए वर्ष 2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रदान किया जा चुका है। राजस्थान पुलिस की गुप्तचर शाखा में लंबे समय तक कार्य करने के दौरान त्रिभुवन वशिष्ठ को उनकी अनुसंधान क्षमता, उत्कृष्ट कार्यशैली और राज्य हित में शानदार परिणाम देकर समाज में पुलिस की प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए पुलिस का उत्तम सेवा पदक, अति उत्तम सेवा पदक,सर्वोत्तम सेवा पदक के अतिरिक्त 105 नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र पुलिस महानिदेशक, राजस्थान तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राजस्थान द्वारा समय-समय पर प्रदान किये जा चुके हैं। 

वशिष्ठ को वर्ष 2022 में डीजीपी डिस्क से भी सम्मानित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि वशिष्ठ जयपुर विकास प्राधिकरण में प्रवर्तन अधिकारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। पिछले साल न्यू सांगानेर रोड और जेडीए के विभिन्न क्षेत्रों को शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण मुक्त कराने में उनकी अग्रणी भूमिका रही थी। वर्ष 2020 के अति उत्कृष्ट सेवा पदक को आज जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित अलंकरण समारोह में त्रिभुवन वशिष्ठ को प्रदान किया गया। अलंकरण समारोह में अनेक वरिष्ठ आईपीएस उपस्थित थे। पुलिस महानिरीक्षक ( सुरक्षा) राजस्थान विष्णुकांत, डीआईजी इंटेलीजेंस राजीव पचार, डीआईजी एसएसबी विकास शर्मा, पुलिस अधीक्षक राज्य विशेष शाखा रतन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में यह पदक प्रदत्त किया गया। इन सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस निरीक्षक त्रिभुवन वशिष्ठ को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Mumbai Indians

    Sunrisers Hyderabad

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!