अब विदेश में महिला नर्सिंगकर्मी और उनके पति को मिलेगी एक लाख रुपए की नौकरी !

Edited By Chandra Prakash, Updated: 15 Sep, 2024 03:34 PM

now female nursing staff and their husbands will get a job of rs 1 lakh abroad

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि आरपीएससी को भंग करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि आरपीएससी भंग करने से पहले कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है । उन्होंने कहा कि संविधान के तहत किसी भी संस्थान को भंग करना जटिल...

जोधपुर, 15 सिंतबर 2024 । कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल रविवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना । इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे को सफल बताते हुए कहा कि अब जापान में राज्य के कर्मचारियों को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि 15 हजार फीमेल नर्सिंग कर्मचारी को जापान में अब नौकरी दी जाएगी । इस फीमेल नर्सिंग कर्मियों के साथ-साथ उनके पति भी जापान जाएंगे और उनको भी वहां नौकरी पर रखा जाएगा । यह 5 साल के लिए जापान में नौकरी कर पाएंगे और लगभग एक लाख महीना वेतन भी मिलेगा । 

PunjabKesari

आरपीएससी को भंग करना इतना आसान नहीं- जोगाराम पटेल 
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि आरपीएससी को भंग करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि आरपीएससी भंग करने से पहले कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है । उन्होंने कहा कि संविधान के तहत किसी भी संस्थान को भंग करना जटिल प्रक्रिया है । इससे पहले भी हिंदुस्तान में तीन राज्यों ने ऐसी कार्रवाई की, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाए ‌। 

PunjabKesari

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने सचिन पायलट पर कसा तंज 
उन्होंने कहा कि संविधान की प्रक्रिया के तहत किसी भी संस्थान को भंग करना और मेंबर को हटाना जटिलतम होती प्रक्रिया है । यह कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को जानकारी होनी चाहिए । वहीं उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को दुख इस बात का भी है, कि आरपीएससी के जितने भी मेंबर है, वह कांग्रेस के समय के लगे हुए हैं । और हो सकता है, कि सचिन पायलट की सहमति नहीं रही होगी, इसलिए उन्हें यह दर्द आज भी सता रहा है । 
 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!