Edited By Chandra Prakash, Updated: 15 Sep, 2024 03:34 PM
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि आरपीएससी को भंग करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि आरपीएससी भंग करने से पहले कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है । उन्होंने कहा कि संविधान के तहत किसी भी संस्थान को भंग करना जटिल...
जोधपुर, 15 सिंतबर 2024 । कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल रविवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना । इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे को सफल बताते हुए कहा कि अब जापान में राज्य के कर्मचारियों को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि 15 हजार फीमेल नर्सिंग कर्मचारी को जापान में अब नौकरी दी जाएगी । इस फीमेल नर्सिंग कर्मियों के साथ-साथ उनके पति भी जापान जाएंगे और उनको भी वहां नौकरी पर रखा जाएगा । यह 5 साल के लिए जापान में नौकरी कर पाएंगे और लगभग एक लाख महीना वेतन भी मिलेगा ।
आरपीएससी को भंग करना इतना आसान नहीं- जोगाराम पटेल
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि आरपीएससी को भंग करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि आरपीएससी भंग करने से पहले कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है । उन्होंने कहा कि संविधान के तहत किसी भी संस्थान को भंग करना जटिल प्रक्रिया है । इससे पहले भी हिंदुस्तान में तीन राज्यों ने ऐसी कार्रवाई की, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाए ।
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने सचिन पायलट पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि संविधान की प्रक्रिया के तहत किसी भी संस्थान को भंग करना और मेंबर को हटाना जटिलतम होती प्रक्रिया है । यह कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को जानकारी होनी चाहिए । वहीं उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को दुख इस बात का भी है, कि आरपीएससी के जितने भी मेंबर है, वह कांग्रेस के समय के लगे हुए हैं । और हो सकता है, कि सचिन पायलट की सहमति नहीं रही होगी, इसलिए उन्हें यह दर्द आज भी सता रहा है ।