नवसंवत्सर का होगा जोरदार स्वागत, नगर परिक्रमा के लिये निकले अष्व

Edited By Ishika Jain, Updated: 26 Mar, 2025 07:05 PM

new year will be welcomed with great enthusiasm

नवसंवत्सर 2082 प्रारम्भ का प्रचार करने के लिये चार ष्वेत अष्व (घोडे) जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देवजी से जयपुर के प्रमुख संत मंहत, प्रबुद्व व्यक्तियों एवं विद्वान पण्डितों ने विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया। यह अनूठा कार्यक्रम नवसंवत्सर के प्रति...

जयपुर। नवसंवत्सर 2082 प्रारम्भ का प्रचार करने के लिये चार ष्वेत अष्व (घोडे) जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देवजी से जयपुर के प्रमुख संत मंहत, प्रबुद्व व्यक्तियों एवं विद्वान पण्डितों ने विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया। यह अनूठा कार्यक्रम नवसंवत्सर के प्रति जागरूता लाने और नवसंवत्सर 2081 का प्रचार प्रसार करने के लिये किया गया। जिसमें ष्वेत अष्व (घोडे) के दोनो तरफ नवसंवत्सर की षुभकामनाओं के बेनर लगे हुये है आगे ढोल बज रहे है। घोडे के उपर छतरी और नाचते गाते हुये कार्यकर्ता साथ चल रहे है। 

संस्कृति युवा संस्था एवं नवसंवत्सर उत्सव समारोह समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पण्डित सुरेष मिश्रा सपत्नीक नीलम मिश्रा, हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य,  ने विधि विधान से विद्वान पण्डितों के साथ वैदिक रीति के साथ अष्वों की पूजा अर्चना करवाई। 

इसके पूर्व गोविन्द देवजी के महंत मानस गोस्वामी ने पूजा अर्चना की और संत महंतो का स्वागत किया और उपस्थित लोगो को आषीर्वाद दिया। इस अवसर पर हवामहल विधायक महामण्डलेष्वर बालमुकुन्दाचार्य, जयपुर शहर पूर्व सांसद राम चरण बोहरा जी, जयपुर में पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल,घाट के बालाजी के महंत सुदर्षनाचार्य महाराज, कांवटिया श्याम मंदिर लोकेश मिश्राजी ,जयसिहपुरा खोर कमलेष षर्मा,  महंत लोकेष मिश्रा, सरस निकुंज के प्रवीण भैया, गढ गणेष के गौरव मेहता, सागानेरी गेट हनुमान मंदिर कैलाष गोड, लाडली जी मंदिर सजय गोस्वामी , धर्म प्रचारक विजय षंकर पाडे,  नहर के गणेष जी के मानव एवं जय भैया, परकोटे वाले गणेष जी के अमित, गलता गेट से सियाराम महाराज, कमलेश शर्माजी पुजारी संघ , रिविक्रमाचार्य महाराज, गोस्वामी, जयपुर पुजारी महासघं नीतीष चतुर्वेदी पंकज षर्मा पं. राजकुमार चतुर्वेदी ने चारों अष्वों की लगाम पकडकर गोविन्द देवजी मंदिर के चैराहे तक लाये उसके पश्चात् पूर्व, पष्चिम, उत्तर, दक्षिण दिषा में रवाना किया गया।

यह अष्व जयपुर षहर के प्रमुख मंदिरों में ईषान में खोले के हनुमानजी मंदिर, पूर्व में गलता, आग्नेय में गोनेर मंदिर, दक्षिण में सांगा बाबा, नैऋत्य में स्वामी नारायण मंदिर, पष्चिम में हाथोज हनुमानजी, वायव्य में  कदम्ब डूंगरी व उत्तर में आमेर में काले हनुमान मंदिर जी के लिये छोडे गये और नवसंवत्सर का 11 दिन तक अनूठे तरीके से प्रचार-प्रसार करेगें। नवसंवत्सर की जानकारी युवाओं को देने के लिये कार्यक्रर्ता पम्पलेट बांटते हुये चल रहे हैं।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एडवोकेट एच.सी. गणेषिया, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शोपत सिंह क़ायल, प्रदेष उपाध्यक्ष दिनेष शर्मा , जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत जी  जयपुर शहर उपाध्यक्ष राजेश शांडिल, मुकेश मिश्रा,मनोज मिश्रा, प्रमोद शर्मा, विनोद शर्मा, लक्ष्मणशर्मा और नीलम मिश्रा, मिथलेश गणेशिया, सुरेन्द्र शर्मा सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे और अष्वों के आगे ढोल नगाडे पर नाचते गाते आगे चल रहे थे और सनातन धर्म की जय हो, नवसंवत्सर का स्वागत है के नारे लगा रहे थे। सभी संत महंतों ने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भारतीय नववर्ष के दिन राजस्थान स्थापना दिवस मनाने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Mumbai Indians

    Chennai Super Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!