नशा छोड़ो जीवन जोड़ो अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने युवाओं संग दौड़ाई साइकिल |

Edited By Rahul yadav, Updated: 22 Feb, 2025 07:02 PM

nasha chodo jeevan jodo campaign former minister ran a bicycle with the youth

जैसलमेर में आज nsui के कार्यक्रम नशा छोड़ो जीवन जोड़ो अभियान का भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम के दौरान 77 वर्षीय पूर्व केबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने भी युवाओं संग साइकिल दौड़ाकर नशा मुक्ति का सन्देश दिया। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित हुए इस...

जैसलमेर में आज nsui के कार्यक्रम नशा छोड़ो जीवन जोड़ो अभियान का भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम के दौरान 77 वर्षीय पूर्व केबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने भी युवाओं संग साइकिल दौड़ाकर नशा मुक्ति का  सन्देश दिया। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पिछले दिनों विधानसभा में मंत्री द्वारा दादी शब्द कहे जाने व कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन के विरोध में भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध जताया। नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा का भव्य शुभारंभ शहीद पूनमसिंह स्टेडियम आम सभा में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी कांग्रेस जनों ने कांग्रेस के ध्वज का ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गायन के साथ किया । इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक श्री हरीश जी चौधरी ने कहा कि नशा मुक्त समाज हमारी ज़िम्मेदारी है और नशे को त्याग कर राष्ट्र हित में अपनी ज़िम्मेदारी निभायें और थार के युवा पुरे राष्ट्र को नशे के विरोध में अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करे।  क्षेत्रीय सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने कहा कि थार मरुस्थल से की गई नशे के खिलाफ की यह शुरुआत निश्चित ही समग्र राष्ट्र में NSUI की बड़ी पहल है जिसका फ़ायदा नशे से पीड़ित हर परिवार को मिलेगा ।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व राजस्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने कहा कि युवा इस राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है और मुझे ख़ुशी है कि हमारे युवा समाज में एक सकारात्मक संदेश के शुरूआत करने जा रहे हैं । NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड ने बताया कि नशे को लेकर प्रदेश की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा नामक अभियान आगामी समय में नशे में लिप्त समाज कंटकों को उजागर करके समाज में नशे से पीड़ित परिवारों को राहत दिलाने का प्रयास करेगा । जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

सभा के पश्चात सभी अतिथियों  द्वारा नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और शहीद पुनम सिंह स्टेडियम से बाड़मेर रोड स्थित शहीद जयसिंह चौराहा तक साइकिल यात्रा के साथ दुपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ रैली निकाली गई। इस दौरान पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के 6 विधायकों के बजट सत्र में निलंबन के विरोध में ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में पुनम सिंह स्टेडियम में पुतला दहन कर विरोध जताया गया। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम मे ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन मे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी,पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी,सासंद उम्मेदाराम बेनिवाल ,करणसिंह उचियारडा ,पूर्व मंत्री गफ़ूर अहमद ,एन एस यू आइ प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!