18 अगस्त को विश्व बंधुत्व का संदेश लेकर दौड़ेंगे चार देशों के 3500 रनर्स

Edited By Chandra Prakash, Updated: 17 Aug, 2024 08:24 PM

mount abu international half marathon begins

18 अगस्त को भारत सहित चार देशों के 3500 रनर्स विश्व बंधुत्व का संदेश लेकर दौड़ लगाएंगे। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के 17वें पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 6वीं आबू रोड से माउंट आबू इंटरनेशनल हॉफ मैराथन...

माउंट आबू इंटरनेशनल हॉफ मैराथन की सुबह 6 बजे मनमोहिनी वन से होगी शुरुआत
ओम शांति भवन माउंट आबू में होगा पुरस्कार वितरण समारोह

सिरोही/आबू रोड 17 अगस्त 2024 । 18 अगस्त को भारत सहित चार देशों के 3500 रनर्स विश्व बंधुत्व का संदेश लेकर दौड़ लगाएंगे। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि के 17वें पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 6वीं आबू रोड से माउंट आबू इंटरनेशनल हॉफ मैराथन आयोजित की जा रही है। 21.9 किमी की इस मैराथन में की शुरुआत मनमोहिनी वन से सुबह 6 बजे पैरा ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट दुती चंद और 1992 की एशियाई मैराथन की गोल्ड मेडलिस्ट सुनीता गोदारा, कांग्रेस नेता रतन देवासी आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी सहित संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत करेंगे। 18 अगस्त को ही सुबह 9.30 बजे से माउंट आबू के ओम शांति भवन में पुरस्कार वितरण समारोह होगा। जिसमें अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

PunjabKesari

मैराथन की तैयारियों को लेकर बीके भानू ने बताया कि अब मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए हैं। शुरुआत मनमोहिनी वन के त्रिलोक बिल्डिंग से सुबह 6 बजे होगी। समापन पांडव भवन माउंट आबू में रहेगा। विदेश और देश में दूर से आने वाले रनर्स 17 अगस्त शाम तक ही शांतिवन पहुंच जाएंगे। सभी के लिए रुकने और भोजन की खास व्यवस्था की गई है।  

प्रत्येक रनर्स को पहनाई जाएगी स्पेशल ट्रैक वॉच
रनर्स की टाइमिंट और दूरी को मापने के लिए विशेष डिवाइस उसके हाथ में पहनाई जाएगी। जब रनर हर एक किलोमीटर पर लगे इलेक्ट्रिक ट्रैक पाइंट से गुजरेगा तो यह डिवाइस दूरी को डिटेक्ट कर लेगी। इससे सभी रनर्स का पूरा रिकार्ड आसानी से मेंटेन हो सकेगा। यदि कोई रनर्स वाहन की यूज करता है तो यह डिवाइस उसे पकड़ लेगी और उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

प्रथम विजेता को मिलेगी 51 हजार की राशि
मैराथन में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं सेकंड रनर को 41 हजार रुपए और तृतीय स्थान पर आने वाले रनर को 31 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रत्येक रनर्स को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

सुबह 5 बजे पहुंचना होगा ट्रेक पर
रनर्स को सुबह 5 बजे ट्रेक पर बुलाया जाएगा। जहां अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। सुबह 6 बजे से कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। हर एक किमी पर एनर्जी पाइंट बनाया जाएगा। जहां उन्हें नींबू पानी, एनर्जी ड्रिंक दिए जाएंगे। साथ रही रनर्स की लोकेशन ट्रेक करने के लिए उन्हें एक विशेष तरह का इलेक्ट्रानिक डिवाइस दिया जाएगा जो टाइमिंग पर दूरी बताएगा। बीच-बीच में ट्रैकर पाइंट बनेंगे, जिसमें से उन्हें गुजरना पड़ेगा।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!