बहुचर्चित शेखर हत्याकांड के चारों आरोपी पुलिस के शिकंजे में

Edited By Kailash Singh, Updated: 09 Jan, 2025 02:07 PM

the accused in shekhar murder case are in police custody

सिरोही : राजस्थान के सिरोही जिले में शिवगंज शहर में गत 5 जनवरी को शेखर नाम के युवक कि दर्दनाक हत्या हुई थी उसी मामले का सिरोही पुलिस नें खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देनें वाले सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।

सिरोही : राजस्थान के सिरोही जिले में शिवगंज शहर में गत 5 जनवरी को शेखर नाम के युवक कि दर्दनाक हत्या हुई थी उसी मामले का सिरोही पुलिस नें खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देनें वाले सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है।

हत्याकांड से क्षेत्र में फैला था आक्रोश 

बहु चर्चित शेखर हत्याकांड का खुलासा करते हुए शिवगंज पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हत्या में काम में ली गई बाइक, स्कूटी और मारपीट में प्रयोग की गई लोहे की रॉड जब्त की है। इस हत्याकांड से क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश उपजा था लोगों नें धरना देकर आक्रोश भी प्रकट किया था। पुलिस कि समझाइश व त्वरित गिरफ्तारी के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ था।

पुलिस अधीक्षक यह बोले 

सिरोही एसपी अनिल कुमार नें बताया कि 5 जनवरी की शाम को शिवगंज पुलिस को सूचना मिली कि सुथारो का वास शिवगंज में युवक शेखर कुमार पुत्र देवाराम दमानी निवासी शिवगंज के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहें है जिनकी शिनाख्त भावेश पुत्र जोगाराम, भारत पुत्र जोगाराम, गौतम पुत्र प्रेमाराम कुमार और सचिन पुत्र कुपरम ढोली निवासी शिवगंज के रूप हुई इन्होंने शेखर के साथ मारपीट की और बाइक पर बैठाकर अपहरण कर लिया। आरोपी शेखर को बड़ागांव से देवली जाने वाले रास्ते पर ले गए और लोहे की रॉड से उस पर वार कर करके मौत के घाट उतार दिया। हत्यारे आरोपी लहूलुहान हालत में शेखर को रास्ते में पटक कर चले गए।

पुलिस नें मुख्य सरगना को उसी दिन लिया हिरासत में 

स्थानीय शिवगंज पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी भावेश कुमार पुत्र जोगाराम कुम्हार को पहले ही सांडेराव के पास से दस्तयाब कर लिया था। बाद में पुलिस ने घटनास्थल से फरार आरोपी भारत कुमार, गौतम कुमार और सचिन को दस्तयाब कर जांच करते हुए हत्या में शामिल बाइक, स्कूटी तथा मारपीट करने के लिए प्रयोग में ली गई लोहे की रोड को जब्त कर लिया। आरोपियों से पूछताछ पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अग्रिम जांच पड़ताल जारी है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!