राजस्थान में 'मरु उड़ान' पहल: महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहल

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 08 Jan, 2025 03:56 PM

maru udaan  initiative in rajasthan

जयपुर | राजस्थान सरकार 9 जनवरी से महिलाओं की व्यावहारिक जरूरतों पर केंद्रित एक विशेष महिला सशक्तिकरण पहल 'राजस्थान मरु उड़ान' पूरे राज्य में शुरू करेगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी ने नवंबर 2022 में की थी। महिलाओं के...

जयपुर | राजस्थान सरकार 9 जनवरी से महिलाओं की व्यावहारिक जरूरतों पर केंद्रित एक विशेष महिला सशक्तिकरण पहल 'राजस्थान मरु उड़ान' पूरे राज्य में शुरू करेगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत बाड़मेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी ने नवंबर 2022 में की थी। महिलाओं के सशक्तिकरण के इस नवाचार को मिली सराहना और सकारात्मक परिणामों को देखते हुए इसे अब राज्य स्तर पर लागू किया जा रहा है। महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त नीतू राजेश्वर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि कार्यक्रम का विस्तार पूरे राज्य में किया जाएगा। विभिन्न विभागों जैसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उद्योग, पुलिस, परिवहन, कृषि एवं बागवानी, और शिक्षा इस पहल में भाग लेंगे।

कार्यक्रम के दिशा-निर्देश और वित्तीय प्रबंधन
योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का खर्च 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के बजट से किया जाएगा। साथ ही, आवश्यकतानुसार कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत वित्तीय सहयोग भी लिया जाएगा। 

'मरु उड़ान' के तहत होने वाली गतिविधियां
इस पहल के तहत महिलाओं के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, कौशल प्रशिक्षण, व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन, आत्मरक्षा, और साइबर अपराध जागरूकता जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, ड्राइविंग कोर्स, बाजरा कुकीज प्रशिक्षण कार्यशालाएं, पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन और अपशिष्ट प्रबंधन जैसी गतिविधियां भी शामिल की जाएंगी। स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे, और ये सभी कार्यक्रम जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

बाड़मेर में 'मरु उड़ान' का प्रभाव
बाड़मेर जिले में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत 'मरु उड़ान' का सफल क्रियान्वयन किया गया। 12 नवंबर से 28 नवंबर 2022 तक आयोजित इस कार्यक्रम में 3000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।

स्वास्थ्य पहल: इस दौरान 1538 महिलाओं ने 5000 स्वास्थ्य जांच कराईं।
संवाद सत्र: सभी पंचायत मुख्यालयों पर 12 प्रखंड-स्तरीय और एक जिला-स्तरीय संवाद सत्र आयोजित किए गए।
समापन: 29 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम बाड़मेर के टाउन हॉल में संपन्न हुआ।
बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और आत्मरक्षा को बढ़ावा देना था। साथ ही, यह उनके आत्मविश्वास को मजबूत करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम था।

अब राज्यव्यापी पहल
'मरु उड़ान' की सफलता और इसकी व्यापक उपयोगिता को देखते हुए इसे अब पूरे राजस्थान में लागू किया जा रहा है। इस पहल से राज्यभर की महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है।


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!