पूर्व सीएम गहलोत ने लगाए भजनलाल सरकार पर ये आरोप !

Edited By Chandra Prakash, Updated: 30 Oct, 2024 07:20 PM

gehlot made these allegations against bhajan lal government

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ढंग से कार्य नहीं कर रही है । नए जिलों के रिव्यू के सवाल पर बोले पूर्व सीएम गहलोत, कहा कि सरकार बार-बार कहती है कि हम नए बने जिलों का रिव्यू कर रहे हैं, इससे...

जोधपुर, 30 अक्टूबर 2024 । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ढंग से कार्य नहीं कर रही है । नए जिलों के रिव्यू के सवाल पर बोले पूर्व सीएम गहलोत, कहा कि सरकार बार-बार कहती है कि हम नए बने जिलों का रिव्यू कर रहे हैं, इससे कंफ्यूजन हो रहा है और सरकार के कन्फ्यूजन की वजह से अधिकारी भी कार्य नहीं कर पा रहे हैं । इसके साथ ही कई योजनाएं थी उन योजनाओं को भी बंद कर दिया गया । हम भी मानते हैं कि नई सरकार आती है उसकी कोई नीति होती है, लेकिन कम से कम फैसला तो समय पर लिया जाए ताकि जनता को राहत मिले । 

गोशालाओं को अनुदान देने को लेकर बोले गहलोत 
उन्होंने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार कार्य नहीं कर रही है, मार्केटिंग अधिक कर रही है, जबकि हम काम पर विश्वास करते थे । वहीं गोशालाओं को अनुदान देने का मेरे कार्यकाल में कानून बनाया गया था । पूरे मुल्क में हमने गोशालाओं के लिए जितना कार्य किया उतना किसी सरकार ने नहीं किया । यह गो सेवाओं की बात तो करते हैं, लेकिन असली गो सेवा किसने की यह इनको भी पता है । 

PunjabKesari

दौसा-उनियारा में उपचुनावों को लेकर अच्छी स्थिति- गहलोत 
वहीं उपचुनाव के सवाल पर पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि हम दो जगह जाकर आए थे । दौसा और उनियारा में दोनों जगह कांग्रेस की स्थिति अच्छी है । वहीं प्रदेश में सरकार के कोई कार्य नहीं हो रहे हैं । इस पर उन्होंने कहा कि हमने कुछ दिन पहले भी प्रयास किए थे और सरकार से कहा भी था कि पहले कार्य गुड गवर्नेंस का करें और मैंने यह भी कहा था कि यह सरकार सर्कस की तरह है, इस्तीफा पर इस्तीफा दे रहे हैं, इस्तीफा मंजूर नहीं हो रहे हैं और हम विपक्ष में हैं । हम भी यही चाहते हैं कि आप अच्छा गुड गवर्नेंस दें ताकि जनता का भला होगा । 

सरकार झूठ बोलकर आई सत्ता में - गहलोत 
उन्होंने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार झूठ बोलकर और कई तरह की बातें करके सरकार में आए हैं । अब झूठ बोलकर सरकार तो बन गई, लेकिन कम से कम जनता के लिए अच्छे कार्य तो करें । साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे कई अच्छी योजनाएं थी, उन योजनाओं को सरकार ने बंद कर दिया । हमारी योजनाओं को कई राज्य अपना भी रहे हैं, लेकिन राजस्थान में उन योजनाओं को बंद करने से जनता परेशान है । अन्नपूर्णा योजना को बंद कर दिया क्योंकि उस पर मेरा फोटो लगा था । मैं यही कहना चाहता हूं कि फोटो बदलकर अन्नपूर्णा योजना को जारी भी रखा जा सकता था । मेरी फोटो की जगह वर्तमान मुख्यमंत्री की फोटो लगाई जा सकती थी, जिससे जनता को फायदा होता । 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!