Edited By Raunak Pareek, Updated: 29 Jul, 2025 03:57 PM

"स्कूल भवन का उद्घाटन बाद में, बच्चों की पढ़ाई पहले" — शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का सख्त संदेश। साथ ही 2746 स्कूलों में शौचालय निर्माण का बड़ा फैसला।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नवनिर्मित भवनों और कक्षा कक्षों का उपयोग अब तुरंत शुरू किया जाएगा। राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी स्कूल में भवन के उद्घाटन का इंतज़ार किए बिना कक्षाएं शुरू की जाएं। मंत्री ने यह निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और संस्था प्रधानों को जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जर्जर या खतरनाक भवनों में कक्षाएं लगाने पर रोक पहले ही लगाई जा चुकी है। बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और संस्था प्रधानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने दोहराया कि नवनिर्मित कक्षों में कक्षाएं शुरू की जाएं और प्रतीकात्मक उद्घाटनों का इंतज़ार न किया जाए।
2746 स्कूलों में बनेंगे नए शौचालय
मदन दिलावर ने यह भी जानकारी दी कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राजस्थान के 2746 सरकारी स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। यह फैसला हाल ही में आयोजित पंचायती राज विभाग की बैठक में लिया गया, जिसमें मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 4283 सरकारी स्कूलों में करीब 5840 शौचालयों की ज़रूरत है। स्वच्छ भारत मिशन की 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना के अनुसार पहले चरण में 2746 स्कूलों में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण कराया जाएगा। सभी ज़िलों को लक्ष्य दे दिए गए हैं और प्राथमिकता सरकारी स्कूलों को दी जाएगी।