Edited By Raunak Pareek, Updated: 23 Jul, 2025 04:09 PM

कोटा में सावन की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें करीब 12 किमी का सफर तय किया गया। यात्रा में पहली बार एक मुस्लिम युवती ने कांवड़ उठाकर शामिल होकर धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश की।
कोटा में सावन के महिने पर कावड़ यात्रा का दौर लगातार जारी है। शहर में एक बार फिर करीब 30 सालो चली आ रही कावड़ यात्रा दौर आज भी जारी रहा। ये कावड़ यात्रा शहर के भीतरिया कुंड से शुरू हुई जो कि दादाबाड़ी, कैथूनीपोल, पुरानी सब्जीमंडी, रामपुरा, नयापुरा होकर स्टेशन क्षेत्र के श्रीराम मंदिर पहुंची। वहीं इस कावड़ यात्रा में धार्मिक सौहार्द भी देखने को मिला। कावड़ यात्रा में एक मुस्लिम यवुती भी शामिल हुई और कावड़ लेकर पूरे रास्ते में चली। युवती के इस काम की कावड़ यात्रा में मौजूद सभी ने काफी प्रशंसा भी की। मंदिर समिति का कहना है कि उस युवती के बारे में पता किया जा रहा है क्योंकि ये धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है और हमें खुशी है कि पहली बार इस यात्रा में ये दृश्य भी देखने को मिला जो अपने आपमें ही एतिहासिक पल है।