Edited By Raunak Pareek, Updated: 04 Dec, 2024 02:40 PM
इस घटना के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना मौके पर पहुंचे और पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने न केवल छात्र-छात्राओं का बचाव किया, बल्कि इस मामले को लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराया।
राजस्थान में उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात पुलिस उन छात्र-छात्राओं के घर पहुंची, जो इस परीक्षा को रद्द करवाने की मांग कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई का मकसद छात्रों को पाबंद करना था। इस घटना के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना मौके पर पहुंचे और पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने न केवल छात्र-छात्राओं का बचाव किया, बल्कि इस मामले को लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराया।
अब किरोड़ी लाल मीना ने पुलिस द्वारा देर रात एक छात्रा के घर पहुंचने को लेकर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के आवास पर दस्तक दी है। उनके साथ छात्रा मंजू शर्मा और अन्य कई छात्र-छात्राएं भी मौजूद हैं। इस मुद्दे को लेकर माहौल गर्म है, और स्थिति पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा वीडियो
बता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं के घर पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की। इस दौरान जैसे ही यह खबर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना को मिली, वे तुरंत छात्र के घर पहुंच गए।
वहां एक महिला थानेदार, कविता शर्मा, गेट खुलवाने की कोशिश कर रही थीं। इसी बीच किरोड़ी लाल मीना और थानेदार कविता शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो इस मामले को और ज्यादा चर्चा में ला रहा है।
कांग्रेस का सरकार पर तंज
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया हैंडल से वायरल वीडियो को साझा करते हुए तीखा सवाल उठाया गया है। पोस्ट में लिखा गया,
"पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा? बताइए मुख्यमंत्री... किसके खिलाफ कार्रवाई होगी? क्योंकि गृह मंत्री भी आप हैं और विधानसभा क्षेत्र भी आपका ही है। अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो फिर मत कहिएगा कि जनता पर्ची सरकार क्यों कहती है!"
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और मामले को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। अब सभी की नजरें मुख्यमंत्री के रुख पर टिकी हैं।