राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की दुबई में केन्या के सांसदों ने की तारीफ, दिया पॉजिटिव फीडबैक

Edited By Ishika Jain, Updated: 24 Jan, 2025 05:17 PM

kenyan mps praise rising rajasthan investment summit in dubai

पिछले महीने राजस्थान में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हुआ था, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर है। इधर बीजेपी ने राइजिंग राजस्थान को लेकर विदेश में...

पिछले महीने राजस्थान में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हुआ था, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर है। इधर बीजेपी ने  राइजिंग राजस्थान को लेकर विदेश में कार्यक्रम शुरू कर दिए है। पार्टी के सदस्य विदेशों में जाकर इस कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियाँ चला रहे हैं और उनका फीडबैक अब सरकार तक लाया जाएगा। 

इसी सिलसिले में, राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में किए गए सरकार के प्रयासों से आए निवेश की सराहना केन्या सरकार के 15 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा की गई है। यह कार्यक्रम दुबई में आयोजित किया गया था, जहां सांसदों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। 


बीजेपी के सोशल मीडिया विभाग ने किया आयोजन 

जानकारी के मुताबिक दुबई में एक वर्कशॉप में बीजेपी के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक हीरेंद्र कौशिक ने केन्या सरकार के सांसदों को राइजिंग राजस्थान और राजस्थान में पर्यटन की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचारों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी थी। कौशिक ने बताया कि केन्या के सांसदों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनहितकारी योजनाओं और जनभागीदारी के तहत किए गए कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

सांसदों ने व्यक्त की ये इच्छा 

बीजेपी के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक हीरेंद्र कौशिक ने बताया कि केन्या के सांसदों ने यह इच्छा जताई कि वे राजस्थान के विकास मॉडल को अपने देश में अपनाने के लिए प्रयास करेंगे। यह वर्कशॉप सिटीज फोरम द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें बीजेपी के सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक हीरेंद्र कौशिक को राजस्थान सरकार की उपलब्धियों, राइजिंग राजस्थान की सफलता और पर्यटन के बारे में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!