सबसे लड़ने-झगड़ने वालीं Jaya Bachchan को है ये गंभीर बीमारी...

Edited By Rahul yadav, Updated: 05 Jun, 2025 02:23 PM

jaya bachchan the most quarrelsome person has this serious disease

जया बच्चन और पैपराजी के बीच का तनाव कोई नई बात नहीं है। अक्सर किसी कार्यक्रम या सार्वजनिक जगह पर जया बच्चन मीडिया पर नाराज होती नजर आती हैं। ऐसा ही एक वाकया हाल ही में फिर देखने को मिला जब वह मशहूर डायरेक्टर रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में पहुंचीं।

पैपराजी पर क्यों भड़कती हैं जया बच्चन? श्वेता बच्चन ने बताई असली वजह

जया बच्चन और पैपराजी के बीच का तनाव कोई नई बात नहीं है। अक्सर किसी कार्यक्रम या सार्वजनिक जगह पर जया बच्चन मीडिया पर नाराज होती नजर आती हैं। ऐसा ही एक वाकया हाल ही में फिर देखने को मिला जब वह मशहूर डायरेक्टर रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में पहुंचीं।

प्रेयर मीट में फिर आया गुस्सा

3 जून को दिवंगत निर्देशक रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचीं। जैसे ही वह सम्राट मुखर्जी (रोनो के बेटे) के साथ सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। यह देखकर जया बच्चन ने बंगाली में सम्राट से सवाल किया - "इन्हें क्यों बुलाया?" इस पर सम्राट ने जवाब दिया कि उन्होंने किसी को नहीं बुलाया।

और ये भी पढ़े

    इसके बाद एक और वीडियो में जया अपनी गाड़ी का इंतजार करती दिखीं। वहां भी उन्होंने तंज कसते हुए पैपराजी से कहा, “चलिए आप लोग भी साथ में आइए।” फिर बुदबुदाते हुए कहा, “बकवास सब, गंदे-गंदे से सब।

    क्यों इतना गुस्सा करती हैं जया बच्चन?

    जया बच्चन का मीडिया और भीड़ पर गुस्सा अब आम बात हो गई है, लेकिन इसके पीछे एक गंभीर कारण है जिसे उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू में बताया।

    कॉफी विद करण शो में श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन ने बताया कि जया बच्चन को क्लॉस्ट्रोफोबिया नाम की एक मानसिक बीमारी है।

    • क्लॉस्ट्रोफोबिया एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें व्यक्ति को भीड़भाड़ वाली जगह, लिफ्ट, मार्केट या कैमरों की फ्लैश लाइट से परेशानी होने लगती है।
    • यह परेशानी इतनी ज्यादा होती है कि उन्हें घबराहट, गुस्सा या बेहोशी तक आ सकती है।
    • भीड़ में घिरे होने या बार-बार कैमरे के फ्लैश पड़ने पर वह असहज महसूस करती हैं।

    बिना इजाज़त तस्वीरें लेना उन्हें क्यों चुभता है?

    एक बार करण जौहर की मां हीरू जौहर के बर्थडे पर जया बच्चन पहुंची थीं। वहां एक फोटोग्राफर ने बिना अनुमति उनके मोबाइल से तस्वीर खींच ली, जिससे जया बच्चन बेहद नाराज हो गईं।
    उन्होंने फोटोग्राफर को काफी डांटा और वहां खड़े रहकर काफी देर तक अपनी नाराजगी जताई

    फिल्मी करियर और व्यक्तित्व

    जया बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म गुड्डी से की थी। इसके बाद वह शोले, अभिमान, बावर्ची, कोरा कागज, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में नजर आईं। वह न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि एक मुखर और स्पष्टवादी नेता भी हैं।

    उनकी अभिनय कला के कायल अमिताभ बच्चन भी कई बार मंचों पर उनकी तारीफ कर चुके हैं। लेकिन आजकल वह मीडिया से दूरी बनाने और पैपराजी पर गुस्सा करने को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं। जया बच्चन का पैपराजी पर गुस्सा कोई सनक नहीं, बल्कि एक स्वास्थ्य समस्या का परिणाम है। उनका व्यवहार समझने के लिए जरूरी है कि हम उनकी स्थिति को ध्यान में रखें। उनका मीडिया से नाराज होना उनके मानसिक और शारीरिक आराम से जुड़ा हुआ है, न कि किसी व्यक्तिगत द्वेष से।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!