Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Nov, 2024 12:47 PM
जैसलमेर के गंभीर व आपातकालीन मरीजों के लिए अच्छी खबर है कि जैसलमेर के जिला अस्पताल में दो महीने से बंद पड़ी सीटी स्कैन मशीन एक बार फिर से शुरू हो गई है, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
जैसलमेर, 4 नवंबर 2024। जैसलमेर के गंभीर व आपातकालीन मरीजों के लिए अच्छी खबर है कि जैसलमेर के जिला अस्पताल में दो महीने से बंद पड़ी सीटी स्कैन मशीन एक बार फिर से शुरू हो गई है, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि लंबे समय से बंद पड़ी इस सीटी स्कैन मशीन के मुद्दे को पंजाब केसरी ने प्रमुखता से उठाया था। उसके बाद अस्पताल व जिला प्रशासन हरकत में आया और आज गरीब मरीजों के लिए एक बार फिर से सीटी स्कैन मशीन शुरू हो गई है।
जिला अस्पताल के सीटी स्कैन टेक्नीशियन राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मशीन की खराब ट्यूब को ठीक करवा दिया गया है और डेमो पेशेंट पर जांच सफल रही है। अब अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा दोबारा से उपलब्ध हो गई है, जिससे मरीजों को बाहर जाकर स्कैन कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
टेक्नीशियन राजकुमार ने यह भी कहा कि मशीन पूरी तरह से ठीक है और अब किसी भी तरह की दिक्कत की उम्मीद नहीं है। इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों और उनके परिवारों ने राहत की सांस ली है और अब वे यहीं पर अपनी जांचें करवा सकेंगे।