Jaipur Tanker Blast - जयपुर आग दुर्घटना कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, मददगारों के लिए कही यह बात

Edited By Raunak Pareek, Updated: 23 Dec, 2024 03:38 PM

jaipur tanker blast vasundhara raje thanks helpers

राजे ने इस हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कहा, "यह एक बड़ा हादसा है। पहले मैं उन सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं जो अब हमारे बीच नहीं रहे। यह घटना दिल को झकझोरने वाली है।"

अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास हुए टैंकर ब्लास्ट ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया। हादसे में 13 लोगों की जान चली गई और 32 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब एलपीजी से भरा टैंकर यू-टर्न लेते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे गैस रिसाव और भयंकर आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया। भाजपा की वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसे "बहुत दुखद घटना" बताते हुए सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस घटना को किसी भी तरह से राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। स्थानीय लोगों और भामाशाहों द्वारा की जा रही मदद को भी उन्होंने सराहा। 

यह समय आरोप लगाने का नहीं, बल्की मदद करने का – वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक मानवीय संकट बताया। उन्होंने कहा, "यह समय एक-दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं, बल्कि घायलों और पीड़ित परिवारों की मदद करने का है। मैं डॉक्टरों, नर्सों और अटेंडेंट्स को धन्यवाद देती हूं, जो इस मुश्किल समय में मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं। जो भामाशाह आगे आए हैं, उन्होंने भी सराहनीय काम किया है।" राजे ने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी घायल जल्दी स्वस्थ हो जाएं। 

यह घटना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती 

पुलिस और प्रशासन की तत्परता से राहत कार्य तेजी से चल रहा है। हादसे में जिंदा जलने वाले लोगों की खबर ने पूरे राज्य को गहरे सदमे में डाल दिया है। गंभीर रूप से झुलसे 32 लोगों का इलाज जयपुर के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। वसुंधरा राजे ने हादसे को "बहुत बड़ी त्रासदी" बताते हुए इसे राजनीतिक बहस का मुद्दा बनाने से इनकार किया। यह घटना न केवल प्रशासन के लिए एक चुनौती है, बल्कि लोगों को एकजुट होकर मानवीयता की मिसाल पेश करने का मौका भी देती है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!