जैसलमेर में सितंबर के अंतिम सप्ताह में भी मई-जून जैसी गर्मी,आमजन को छुड़ाए पसीने

Edited By Chandra Prakash, Updated: 23 Sep, 2024 07:58 PM

in jaisalmer even in the last week of september the heat is like may june

स्वर्णनगरी जैसलमेर में सितम्बर का अंतिम सप्ताह का मौसम मई और जून के झुलसाने वाले दिनों की याद दिला रहा है। दिनभर तेज धूप और उमस की वजह से लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है। हालत यह है कि पंखों के बाद अब कूलर की हवा भी उन्हें पसीना-पसीना होने से...

 

जैसलमेर, 23 सितंबर 2024 । स्वर्णनगरी जैसलमेर में सितम्बर का अंतिम सप्ताह का मौसम मई और जून के झुलसाने वाले दिनों की याद दिला रहा है। दिनभर तेज धूप और उमस की वजह से लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है। हालत यह है कि पंखों के बाद अब कूलर की हवा भी उन्हें पसीना-पसीना होने से बचा नहीं पा रही है। पिछले दिनों के दौरान रातों में पडने वाली गुलाबी ठंडक अब बीते समय की बात हो गई है तथा शाम से लेकर पूरी रात भी वैसी शीतलता का अनुभव नहीं की जा रही और लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 39.8 दर्ज किया गया। जैसलमेर जिले में सितंबर माह के आखिरी दिनों में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शहर में 18 दिन से बारिश नहीं हुई है। जिससे लगातार तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ गर्मी का असर बढ़ गया है।

PunjabKesari

वहीं पिछले 10 दिनों से बढ़ी उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। अब सितंबर के बचे दिनों में बारिश की संभावना नहीं है। 55 दिनों के बाद अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार पहुंचा हैं। इससे पहले 28 जुलाई को तापमान 39.9 डिग्री दर्ज हुआ था। 55 दिनों के बाद फिर से पारा 39 डिग्री के पार होते हुए रविवार को 39.9 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में तापमान में ओर बढ़ोतरी होगी। जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। रविवार को दिन का पारा 1 डिग्री बढ़ा। जिले में अब मानसून कमजोर हो चुका है। आगामी चार दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि प्रदेश में प्रभावी सिस्टम नहीं बनने के कारण 27 सितंबर तक मानसून कमजोर रहेगा। पश्चिमी जिले जैसलमेर में भी चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।

PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!