Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Feb, 2025 10:10 AM
डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माड़ा गांव में सोमवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं, जब महिला के पिता उन्हें बचाने आए तो उन पर भी हमला किया...
डूंगरपुर, 3 फरवरी 2025 : डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माड़ा गांव में सोमवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं, जब महिला के पिता उन्हें बचाने आए तो उन पर भी हमला किया गया।
रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ के अनुसार, माडा निवासी जशोदा लबाना अपनी बहन सोनल के साथ थाने जा रही थी। रास्ते में जशोदा का पति हेमंत, जो गुजरात में नौकरी करता है, अपनी ईको कार में आया और जशोदा को उसमें डालकर मारपीट करने लगा। जब बहन सोनल ने बचाने की कोशिश की तो हेमंत के साथ आए अन्य लोगों ने भी मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान जशोदा के पिता सोमेश्वर लबाना भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन उन पर भी हमला किया गया। गांव के लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर भाग गए। गंभीर रूप से घायल जशोदा को बेहोशी की हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि यह घटना पति-पत्नी के बीच अनबन के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि हेमंत ने आज थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें जशोदा पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जशोदा को थाने बुलाया था और जब वह अपनी बहन के साथ थाने जा रही थी, तभी यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।