राजस्थान में हरियाली तीज की धूम, फोटो खींचने पर सरकार देगी ये इनाम

Edited By Chandra Prakash, Updated: 07 Aug, 2024 06:33 PM

hariyali teej celebrated in rajasthan

राजस्थान समेत देशभर में बुधवार को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है । मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन हुआ था । हिंदू पंचांग के अनुसार तीज का त्योहार श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है । ऐसे में कई महिलाएं...

जयपुर, 7 अगस्त 2024 । राजस्थान समेत देशभर में बुधवार को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है । मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन हुआ था । हिंदू पंचांग के अनुसार तीज का त्योहार श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है । ऐसे में कई महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करती हैं । मान्यता है कि अगर इस दिन व्रत न कर पाएं तो सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए । इस दिन को शादीशुदा महिलाएं बेहद खास तरीके से मनाती हैं ।इस दिन वे सुंदर कपड़ों के साथ हरी चूड़ियां पहनती हैं । मेहंदी लगाना भी शुभ माना जाता है । इस दिन ज्यादातर शहरों में तीज मेले लगते हैं ।  

PunjabKesari

बता दें कि इस बार तीज परिघ योग, शिव योग और रवि योग एक साथ लेकर आ रही है । इस बार हरियाली तीज हिंदू पंचांग के अनुसार 6 अगस्त 2024 को शाम 7:52 बजे शुरू हुई थी, जो 7 अगस्त 2024 को रात 10 बजे तक मनाई जाएगी । पंचांग की मानें तो हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को रखा जाएगा । हरियाली तीज अपने आप में एक विशेष महत्व रखती है। हर कोई इसे अलग-अलग तरीकों से मनाता है। कई लोग इस दिन व्रत रखते हैं और शिव-पार्वती की पूजा करते हैं, वहीं महिलाएं इस दिन कई तरह के आयोजन करती हैं। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। देश के अधिकतर राज्यों में इस त्योहार को खास तरीके से मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं, हरी चूड़ियां पहनती हैं और हरे रंग के कपड़े पहनकर सोलह श्रृंगार करती हैं। इस दिन झूला झूलने का भी विशेष महत्व होता है। गांवों में यह त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। 

PunjabKesari

खासकर अगर हरियाणा और उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां माता-पिता अपनी बेटी के घर सावन का सिंधारा भेजते हैं। वहीं, सासें इस दिन अपनी बहुओं को खास उपहार देती हैं। हरियाली तीज के पीछे की कहानी के बारे में कहा जाता है, कि इस दिन माता पार्वती सैकड़ों वर्षों की तपस्या के बाद भगवान शिव से मिली थीं, इसलिए इस दिन महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। कई जगहों पर इस दिन कुंवारी लड़कियां भी व्रत रखती हैं ताकि उन्हें सुयोग्य वर मिल सके। हरियाली तीज यूं तो पूरे भारत में मनाई जाती है, लेकिन हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुरु और ब्रज क्षेत्रों में इसे विशेष रूप से मनाया जाता है। इस दिन घरों में खास पकवान बनाए जाते हैं, जिसमें खीर और मालपुआ जैसी मिठाइयां शामिल होती हैं। तीज के त्योहार पर एक खास तरह की मिठाई 'घेवर' खासतौर पर बनाई जाती है। 

PunjabKesari

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने लोगों से आह्वान किया है कि वे 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर पौधारोपण कर रेगिस्तानी प्रदेश को हरा-भरा प्रदेश बनाने में योगदान दें। दिलावर ने कहा कि हरियाली तीज पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत प्रदेश में अमृत पर्यावरण महोत्सव-एक पेड़ देश के नाम, हरियाली राजस्थान अभियान का आयोजन किया गया है । पौधे लगाने के बाद सभी को जियोटैगिंग के साथ पौधों की फोटो एप पर अपलोड करनी होगी। सभी पौधों की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि एप के माध्यम से वृक्ष प्रेमियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!